नयी दिल्ली। India-Japan Cyber Cooperation: भारत और जापान बृहस्पतिवार को द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर साइबर क्षेत्र को सुरक्षित करने की दिशा में कौशल में सुधार के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि तोक्यो में आयोजित पांचवें भारत-जापान साइबर संवाद के दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों ने द्विपक्षीय साइबर सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा की और 5जी तकनीक सहित साइबर सुरक्षा तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति की समीक्षा की।
सुरक्षित साइबरस्पेस के महत्व पर जोर
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (साइबर कूटनीति प्रभाग) मुआनपुई सैयावी ने किया, जबकि जापानी पक्ष का नेतृत्व उनके विदेश मंत्रालय में साइबर नीति के प्रभारी राजदूत इशिजुकी हिदेओ ने किया।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने साइबर क्षेत्र में नवीनतम विकास और संयुक्त राष्ट्र एवं क्वाड ढांचे के तहत अन्य बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मंचों पर आपसी सहयोग को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
बयान में कहा गया कि दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने सुरक्षित साइबरस्पेस सुनिश्चित करने में क्षमता निर्माण के महत्व को रेखांकित किया और इस में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।
छठी भारत-जापान साइबर वार्ता अगले वर्ष नयी दिल्ली में
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, दूरसंचार विभाग, भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल, राष्ट्रीय महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र और तोक्यो में भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
जापानी प्रतिनिधिमंडल में नेशनल सेंटर ऑफ इनसिडेंट रेडिनेस एंड स्ट्रेटजी फॉर साइबर सिक्युरिटी, गृह और संचार मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई), विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
भारत ने अगले वर्ष नयी दिल्ली में छठी भारत-जापान साइबर वार्ता के लिए जापानी प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़ें:
>> Exam Tips: आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए होना चाहिए मजबूत बेस, इन किताबों को जरुर पढ़ें
>> Business Advice Tips: बिज़नेस में होना चाहते हैं सफल तो जरुरी है सही मैनजमेंट, नहीं ठप होगा बिज़नेस
5g technology, cyber sector, cyber cooperation, india japan cyber cooperation, india and japan relations, india and japan technology agreement, india japan 5g technology, india japan cyber security, cyber security, 5जी तकनीक, साइबर क्षेत्र, भारत और जापान संबंध, भारत और जापान समझौता, भारत जापान 5जी प्रौद्योगिकी, भारत जापान साइबर सुरक्षा, साइबर सुरक्षा