सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर के बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट का भूमिपूजन किया। करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पेट्रोकेमिकल हब लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।
पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को इंडिया की जगह इंडी कहकर पुकारा। साथ ही हर बार घमंडिया गठबंधन बोलने से भी नहीं चूके।उन्होंने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है।
इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास
इसके अलावा में ने आज 1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का भी वर्चुअली शिलान्यास किया। इस प्रोजेक्ट में इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क शामिल हैं। मोदी ने रिफाइनरी से तीन किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव में सभा को भी संबोधित किया।
बुदेलखंड के महान वीरों-शूरवीरों किया याद
इस दौरार मोदी ने कहा कि बुदेलखंड के महान वीरों-शूरवीरों का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि बुदेलखंड की धरती को आप बीना-बेतवा का आशीर्वाद मिला है। मोदी ने शिवराज सरकार का भी अभिनंदन किया। मोदी कहा कि वह अपने आप को सौभाग्य मैं दोबारा आपसे मिल रहा हूं। पिछले महीने में ही मैं सागर आया था।
ओद्यौगिक विकास नई पहचान मिलेगी: PM
मोदी ने कहा कि इस बार मैं प्रदेश के विकास को गति देने वाली परियोजनाओं का भूमिपूजन करने आया हूं। इन परियोजनाओं से प्रदेश के ओद्यौगिक विकास नई पहचान मिलेगी। बता दें कि इन परियोजनाओं पर केंद्र की मोदी सरकार 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
हमारे संकल्प बहुत बड़े: मोदी
पीएम ने कहा कि हमारे संकल्प बहुत बड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे भी राज्य है जिनका तो बजह ही 50 हजार करोड़ होता है और हम आज इस एक परियोजना पर इतना पैसा लगा हैं। इस प्रोजेक्ट से प्रदेश को लोगों को रोजगार के नए विकल्प मिलेंगे।
जनसभा को किया संबोधित
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि इन परियोजनों से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के सपने साकार होंगे। इस दौरान मोदी ने बीना रिफाइनरी कार्यक्रम में आमजन को भी बधाई दी हैं। यहां पर मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का भी संकल्प याद दिलाया उन्होंने विदेशों से आयातित साम्रगी को कम करने की अपील जनता से की।
नौजवानों को मिलेगा रोजगार: मोदी
पीएम ने कहा कि हम आज पेट्रोल और डीजल विदेशों से आयत करते हैं। साथ ही आज हम विभिन्न प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट्स भी विदेशों आयात करने पड़ते हैं। आज इस परियोजना के जरिए अब कई पेट्रो केमिकल के उत्पाद भारत में ही बन सकेगें।
मोदी ने कहा कि बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता कि प्लास्टिक पाइप, बाल्टी-मग, कुर्सी – टेबल, पेंट, पैकिंग मटीरियल, मेडिकल उपकरण में पेट्रो केमिकल की बहुत बड़ी भूमिका होती है। बड़ी बात है मेरे नौजवानों को भी रोजगार के हजारों मौके मिलने वाले हैं।
प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश में 6 महीने में यह 6वां दौरा है। 12 अगस्त को उन्होंने सागर आकर संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी।
ये भी पढ़िए:
Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस का 14 सितंबर से क्या है कनेक्शन? जानें कैसे और कब हुई इसकी शुरुआत?
MP Weather Update: मप्र में जारी है मानसून का दौर, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
Jawan Worldwide Box Office Day 7: सिर चढ़कर बोल रहा जवान का एक्शन, महज 7 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई
Benefits Of Plums: डायट्री फाइबर से भरपूर होता है आलूबुखारा, पाचन के लिए रोज करें सेवन
बीना न्यूज, सागर न्यूज, मप्र न्यूज, पीएम मोदी विजिट मप्र, बीना पेट्रोकेमिकल प्लांट, बीना रिफाइनरी, Bina News, Sagar News, MP News, PM Modi Visit MP, Bina Petrochemical Plant, Bina Refinery