बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना में पदस्थ दो आरक्षकों पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। कसडोल थाना में पदस्थ आरक्षक अनुराग कोसरिया और लोरिक शांडिल्य पर शिकायतकर्ताओं ने ये आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ताओं की तरफ से कहा है कि दोनों ही आरक्षकों ने कार्रवाई के नाम पर पैसों की मांग की थी। आरोपों के बाद जब यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा तो इस संबंध में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने कार्रवाई की है।
मनबोध सहित इंद्र कुमार शर्मा ने की शिकायत
दरअसल, इस मामले में मनबोध सहित इंद्र कुमार शर्मा ने अतिरिक्त अधीक्षक दीपक कुमार झा को लिखित शिकायत देख कर आरक्षकों पर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित मनबोध साहू ने बताया कि उनकी नाबालिक बेटी को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ कसडोल पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया। न ही उस पर धारा 376 लगाई। साथ ही आरोपी से लेनदेन कर उस सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे छोड़ दिया।
बेटी को तलाश करने के नाम पर मांगे पैसे
इसके साथ ही पीड़ित मनबोध ने आरक्षक अनुराग कोसरिया पर आरोप लगाया हैं कि उनकी बेटी को तलाशने के एवज में पहले उनसे 3000 रुपयों की मांग की गई। इसके बाद बेटी को घर लाने के बाद दस हजार रुपए मांगे गए।
आपको बता दें इसके अलावा और भी आरोप आरक्षकों पर लगें हैं बताया गया है कि आरक्षकों ने खुद एसपी का खास बताकर भी इलाके में अवैध रुप से पैसे वसूले हैं।
इसके अलावा दूसरे शिकायतकर्ता इंद्र कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि उक्त दोनों आरक्षकों ने उसके पुत्र को जेल नहीं भेजने के एवज में पैसों की मांग की थी।
दोनों आरक्षकों लाइन अटैच
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने दोनों ही आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही एएसपी ने पीड़ितों को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। इससे पहले भी आरक्षक अनुराग कोसरिया पूर्व में एक बार बर्खास्त हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
Ujjwala Yojana: मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा लाभ
कभी बसों में बेचते थे पेन, और फिर एक बिजनेस आइडिया से बन गए 2300 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक
मकान मालिक की टोका-टाकी से हैं परेशान, तो काम आएंगे ये कानूनी प्रावधान
बलौदाबाजार न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, कसडोल थाना, दीपक कुमार झा, अनुराग कोसरिया, लोरिक शांडिल्य, Balodabazar News, Chhattisgarh News, Kasdol Police Station, Deepak Kumar Jha, Anurag Kosaria, Lorik Shandilya