रायपुर। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चली। बैठक में छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं की मौजूदगी रही। इस बैठक में प्रत्याशियों की जारी होने वाली दूसरी सूची के संबंध में चर्चा की गई है। जल्द ही बीजेपी प्रदेश में दूसरी सूची जारी करेगी। यह बैठक दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई है।
बैठक में इन नेताओं की रही मौजूदगी
बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मौजूद थे। इसके साथ ही संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पवन साय और नितिन नबीन भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में बीजेपी 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर सकती है।
इन सीटों पर हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
जानकारी मिली है कि बीजेपी फिलहाल कोंटा, चित्रकोट, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा, रायपुर ग्रामीण, जैजेपुर, पत्थलगांव, अंबिकापुर, पाली तानाखार, सीतापुर, सामरी, लोरमी, लैलूंगा, बसना, साजा, बिलाईगढ़, पामगढ़, सारंगढ़ और सक्ती पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती हैं।
इन सीटों पर बाद में होगी घोषणा
वहीं रायपुर ग्रामीण, दुर्ग ग्रामीण, लोरमी और संजादी बालोद जैसी सीटों पर फिलहाल प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की जाएगी इन सीटों को अभी होल्ड पर रखा गया है। बता दें कि पहली सूची जारी होने के समय केंद्रीय चुनाव समिति में 52 सीटों पर मंथन हुआ था। इसमें बी,सी और डी कैटेगरी की सीटें थी। बी यानी एक बारी, सी यानी दो बार हारी और डी यानी कभी नहीं जीती हुईं सीटें।
ये भी पढ़ें:
देश के 763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति, इस राज्य में है सबसे अमीर सांसद
छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, केंद्रीय चुनाव समिति बीजेपी, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, बीजेपी दूसरी सूची छग, Chhattisgarh News, Raipur News, Central Election Committee BJP, Chhattisgarh Election 2023, BJP Second List Chhattisgarh,