रायपुर। आज छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने सीधी भर्ती के पदों को लेकर एक बड़ा फैसला किया। दरअसल, अब राज्य में सीधी भर्ती के पदों पर स्टायपेण्ड समाप्त कर दिया गया है। बता दें कि सीधी भर्ती के पदों पर70, 80 और 90 प्रतिशत स्टायपेण्ड दिया जाता था जिसे अब बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इन विभागों पर मान्य होगा आदेश
इस आदेश के मुताबिक, अब शासकीय विभाग, कार्यालयों के साथ सभी निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, अनुदान प्राप्त स्वशासी संस्थाओं आदि में यह आदेश सीधी भर्ती के पदों पर मान्य होगा।
2 सितम्बर को सीएम ने समाप्ती की घोषणा की थी
पिछले दिनों सीएम बघेल ने 2 सितम्बर 2023 को नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में सीधी भर्ती के पदों पर स्टायपेण्ड समाप्त करने की घोषणा की थी। जिसे आज पूर्ण रुप दे दिया गया है।
न्यूनतम वेतन की घोषणा
राज्य सरकार की ओर से अब स्टायपेण्ड के प्रावधान को खत्म कर। इन पदों पर न्यूनतम वेतन पर वेतन निर्धारित किये जाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:
देश के 763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति, इस राज्य में है सबसे अमीर सांसद
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ स्टायपेण्ड समाप्त, सीधी भर्ती, Raipur News, Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh stipend ended, direct recruitment,