MP Elections 2023: ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में आईएनसी यानि कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है।
2018 में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर
दरअसल, एमपी की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। कांग्रेस के प्रवीण पाठक ने बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाह को 121 के अंतर से मात दी थी। बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाह को 56, 248 वोट मिलें थे।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनावी जंग में थे, जिन्हें चुनने के लिए कुल 1,50,871 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं नोटा को भी 1550 लोगों ने अपना मत दिया था। वहीं कुल वोट प्रतिशत 59.82% रहा था।
1998 से 2018 तक बीजेपी का दबदबा
ग्वालियर दक्षिण में पिछले 20 सालों में कांग्रेस यहां किसी को स्थाई नेता नहीं बना पाई। जबकि बीजेपी ने नारायण सिंह कुशवाह को पहले पार्षद बनाया, फिर विधायक का टिकट देकर मंत्री भी बनाया। बीजेपी के नारायण सिंह 2003, 2008 और 2013 में विधायक बने। हालांकि 2018 में कांग्रेस के प्रवीण पाठक ने नारायण सिंह कुशवाह को हराकर बाजी मार ली थी।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर जाति का अहम रोल है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की जीत की चाबी कुशवाह समाज के पास रहती है। यहां 32 हजार कुशवाह वोटर्स हैं। ब्राह्मण और मराठा 12-12 हजार हैं। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में 2 लाख 54 हजार 228 वोटर्स हैं। इसमें से 1 लाख 34 हजार 563 पुरुष और 1 लाख 19 हजार 655 महिला वोटर्स हैं।
क्षेत्र की बड़ी समस्याएं
ग्वालियर दक्षिण की सबसे बड़ी समस्या सड़कें की बदहाल हालत हैं। जगह-जगह सीवर व पानी की लाइन आपस में मिल रही हैं। अधिकांश क्षेत्र में सीवर व पानी की लाइनें पुरानी होने से समस्या ज्यादा है। सामुदायिक भवनों की संख्या कम है। स्कूलों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। बिजली समस्या भी क्षेत्र में बड़ी परेशानी है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023 के दिग्गज, जानिए पूर्व सीएम कमलनाथ के बारे में खास बातें
MP Elections 2023: क्या है नरेला विधानसभा का मूड? वोटरों ने दी अपनी राय…
mp assembly election 2023, mp election 2023, Gwalior South vidhan sabha chunav 2023, Gwalior South vidhan sabha constituency, Gwalior South vidhan sabha chunav, Gwalior South vidhan sabha constituency map, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा चुनाव, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा चुनाव, ग्वालियर दक्षिण असेंबली इलेक्शन, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा नतीजे, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा उम्मीदवार, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा वोट प्रतिशत, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा चुनाव परिणाम, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा चुनाव परिणाम, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट्स, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा इलेक्शन न्यूज, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा चुनाव की ताज़ा ख़बर, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा चुनाव की खबर, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा चुनाव अपडेट