नई दिल्ली। Parliament Cafeteria Mobile App सांसदों और संसद भवन के कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप ‘‘संसद कैफिटेरिया’’ तैयार किया गया है। इस एप पर अब ये लोग ऑनलाइन आर्डर देकर संसद की कैंटीन से खाना मंगा सकेंगे।
लोकसभा सचिवालय ने दिया बयान
लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘ सक्षम प्राधिकार की मंजूरी से हाल ही में ऑनलाइन भोजन आर्डर करने के लिए मोबाइल एप ‘संसद कैफिटेरिया’ पेश किया गया है।’’ इस एप के माध्यम से सांसद, संसद भवन के कर्मचारी एवं संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी संसद भवन की कैटरिंग इकाइयों से ऑनलाइन आर्डर देकर खाना मंगा सकते हैं। ‘संसद कैफिटेरिया’ मोबाइल एप भारतीय पर्यटल विकास निगम (आईटीडीसी) ने तैयार किया है।
अपनी पसंद के अनुसार चुने खाना
इससे संबंधित परिपत्र के अनुसार, मोबाइल एप ‘‘संसद कैफिटेरिया’’ का उपयोग करके उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार उपलब्ध सूची से भोजन एवं खाद्य पदार्थ का चयन कर सकते हैं, इसकी मात्रा तय कर सकते हैं और धनराशि का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। ‘संसद कैफिटेरिया’ मोबाइल एप सुविधा का उपयोग एंड्रायड और एप्पल, दोनों फोन पर किया जा सकता है। उपयोगकर्ता एंड्रायड प्लेस्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर और ई मेल दर्ज करके पंजीकरण करा सकते हैं।
जानें ऑनलाइन खाना मंगाने की प्रक्रिया
इस मोबाइल एप पर कैंटीन आर्डर फार्म उपलब्ध है जिसमें खाद्य सामग्रियों की सूची और उनका मूल्य दर्ज है और उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार खाने का आर्डर दे सकते हैं। उन्हें एप पर वह कमरा नंबर बताना होगा जहां के लिए वे खाने का आर्डर दे रहे हैं। इसमें खाने की आपूर्ति में लगने वाले समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
इस एप की मदद से संसद भवन में स्थित सांसदों के डाइनिंग हॉल, सांसदों के अतिथियों के कैफिटेरिया और कर्मचारियों के कैफिटेरिया से भोजन मंगाया जा सकता है। इस पर भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी होगी। इसमें खाद्य सामग्रियों की सूची में सैंडविच, पूड़ी सब्जी, पोहा, मसाला डोसा जैसी चीजें शामिल हैं।
दोपहर के भोजन में मिनी थाली, शाही पनीर, चिकन करी, कढ़ी पकौड़ा, जीरा चावल, मटर मशरूम आदि उपलब्ध होंगी।
ये भी पढ़ें
FIBA World Cup 2023 Final: डेनिस श्रोडर की मदद से जर्मनी ने जीता पहला विश्व कप खिताब
200 रुपये में बिकता है एक फिल्म का टिकट तो सरकार और थिएटर मालिकों को कितना मिलता है पैसा? यहां जानें
Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बड़ामलहरा पहुंचीं पूर्व CM उमा भारती