iPhone 15: एपल iPhone 15 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए ख़ुशख़बरी है दरअसल कल ही कंपनी ने जानकरी दी थी कि iPhone 15 कल यानि 12 सितम्बर को लांच हो सकती है। संभावना है कि अपकमिंग सीरीज में iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, और 15 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं।
लॉन्च से पहले ही आईफोन 15 सीरीज की फीचर्स सामने आई है। बता दें कि इसके प्रो मॉडल्स में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं फीचर्स के बारे में-
डिजाइन
iPhone 15 में आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 2532 × 1170 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दे सकती है। आईफोन 15 प्लस में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले, जो 2778 x 1284 रिजॉल्यूशन दे सकती है।
बैटरी
बता दें कि iPhone 15 में 3,877mAh की बैटरी मिल सकती है। तो वहीं iPhone 15 Plus में 4,912mAh बैटरी मिल सकती है। अपकमिंग फोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट और USB-C केबल के साथ पेश कर सकती है।
कैमरा
iPhone 15 और iPhone 15 Plus दोनों फ़ोन में फोटो और वीडियोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। लेकिन आईफोन 15 कैमरा के मामले में बड़े अपग्रेड के साथ एंट्री ले सकता है। इसमें सेकंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का हो सकता है।
कीमत
iPhone 15 Pro की कीमतें $100 बढ़कर आ सकती हैं. जबकि US में ये कीमतें $1099 हो सकती है। यानी की पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 के मुकाबले iPhone 15 की कीमतें 10,000 रुपए बढ़कर आ सकती है।
वहीं iPhone 15 Pro Max की बात करें, तो इसकी कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जैसे कि US में ये $1299 बढ़कर मिल सकता है और भारत में इससे ज्यादा कीमत बढ़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:
Union Minister VK Singh: अपने आप भारत के अंदर आएगा PoK, जानिए क्या बोले मंत्री वीके सिंह
Nipah Virus Alert: कोझिकोड में वायरस का बड़ा कहर, निपाह वायरस का अलर्ट जारी
iPhone 15, iPhone 15 Phone, Phone, Special Features, Gadget News, Tech News