Bhopal Train News: ट्रेन शान-ए-भोपाल भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12155 को 11 सितंबर से 29 सितंबर के लिए पहले ही निरस्त कर दिया था। फिर इसे रीस्टोर कर दिया। हालांकि अब मैसेज मिल रही है कि ट्रेन रीस्टोर कर दी गई है। यानी अब यह चलाई जाएगी। रश्मि बघेल ने कहा कि जिन भी यात्रियों ने टिकट कैंसिल किए हैं, उन्हें नियमानुसार रिफंड किया जाएगा।
यात्रियों ने दूसरी में कराया टिकट बुक
शान-ए-भोपाल भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 11 से 29 सितंबर के बीच ट्रेन में रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को जब ट्रेन निरस्त के मैसेज मिले तो उन्होंने इस ट्रेन के टिकट कैंसिल कराकर दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन करा लिए।
लेकिन बाद में फिर से मैसेज आता है कि ट्रेन रीस्टोर कर दी गई है।
कैंसिल टिकट का नहीं रिफंड होगा पूरा पैसा
ऐसे में जिन यात्रियों ने भोपाल एक्सप्रेस के टिकट कैंसिल करा दिए, उन्हें पूरा रिफंड नहीं मिलेगा। पूरा रिफंड तभी मिलता है, जब ट्रेन कैंसिल होती है। ऊपर से उन्हें दूसरी ट्रेन का किराया भी चुकाना पड़ा।
नियमानुसार रिफंड होगा टिकट का पैसा- रश्मि बघेल
भोपाल रेल मंडल की सीनियर डीसीएम रश्मि बघेल ने कहा कि झांसी में चल रहे मेंटेनेंस कार्य के चलते ट्रेन को निरस्त किया गया। जब ट्रेन को निरस्त किया गया तो ऐसे में कई लोगों के मैसेज हमारे पास आए।
ऐसे में हमने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को रीस्टोर किया। जिन भी यात्रियों ने टिकट कैंसिल किए हैं, उन्हें नियमानुसार रिफंड किया जाएगा।
इस वजह से हुआ ट्रैन निरस्त
झांसी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों काम चल रहा है। इस वजह से रेलवे ने भोपाल एक्सप्रेस को अपडाउन में 11 से 29 सितंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया था।
ट्रेन को दोबारा चलाने के निर्णय पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लोगों के मैसेज आ रहे थे, इस वजह से इस ट्रेन को रीस्टोर किया गया है।
ये भी पढ़ें:
DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में साइंटिस्ट के 204 पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
UP School Closed Today: आज यूपी के इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी, जानें डीएम ने क्या जारी किया आदेश
Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश CID ने 15 दिन की हिरासत का किया अनुरोध, जाने क्या है पूरा मामला
Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में कांग्रेस, 4 समितियां की गठित
Bhopal Express Controversy, Shaan e Bhopal Express Train Cancels And Restored, Shaan e Bhopal Express, शान-ए-भोपाल भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन