राउरकेला (ओडिशा)। Railway Coach Restaurant पश्चिमी ओडिशा के राउरकेला शहर के लोगों को जल्द ही रेलवे कोच पर एक रेस्तरां में भोजन करने का अवसर मिलेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्रबंधक प्रभात दास ने कहा कि रेस्तरां को आम लोगों के लिये दुर्गा पूजा से पहले शुरू किया जाएगा। यह कोलकाता स्थित एक कंपनी की पहल है।
जानें कैसा होगा रेलवे कोच रेस्तरां
उन्होंने बताया कि रेस्तरां व्यस्त रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर दूसरे दरवाजे के पास चालू होगा। दूसरे दरवाजे को इसलिए चुना गया क्योंकि पहले दरवाजे या मुख्य प्रवेश द्वार से लगे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कई रेस्तरां और भोजनालय हैं।एक यात्री सत्या दास ने बताया कि उन्हें खुशी है कि स्टेशन पर ऐसा अनोखा रेस्तरां बनने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे हम जैसे लोगों को काफी फायदा होगा जो अक्सर ट्रेनों से यात्रा करते हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे किफायती दर पर अच्छा खाना मिलेगा।’’
400 करोड़ की लागत से कायाकल्प
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने हाल ही में राउरकेला दौरे पर कहा था कि 400 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना के तहत राउरकेला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। मिश्रा ने बताया था कि परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी के लिये रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि दो नवनिर्मित प्लेटफॉर्म औपचारिक रूप से दुर्गा पूजा से पहले आम जनता के लिये खोल दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Apple Event 2023: भारत में कब शुरू होगी iPhone 15 की सेल? खरीदने से पहले जान लें ये डिटेल्स
Welcome 3 Controversy: फिर रिलीज से पहले अटकी अक्षय की फिल्म, FWICE ने शूटिंग रोकने की अपील की
UP School Closed Today: आज यूपी के इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी, जानें डीएम ने क्या जारी किया आदेश