Dev Anand 100th Birth Anniversary: फिल्मों का सिलसिला जहां पर थमने का नाम नहीं ले रहा है है फेमस एक्टर देवआनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी आने वाली है इस मौके पर ही फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने दो दिन का फेस्टिवल ऑर्गेनाइज का फैसला किया है। इस मौके पर 30 शहरों के 55 सिनेमा हॉल्स में उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
आपको बताते चलें, एक्टर देवआनंद की फिल्मों को मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, गुहावटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, दिल्ली जैसे 30 शहरों में दिखाया जाएगा।
जहां पर इस फेस्टिवल के दौरान आनंद@100 – फॉरेवर यंग! फेस्टिवल का थीम होगा तो वहीं पर उनकी फिल्में- हम दोनों, तेरे घर के सामने, CID, गाइड, ज्वेल थीफ और जॉनी मेरा नाम जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जो फेस्टिवल 26 सितंबर को बर्थडे के दो दिन पहले – 23 और 24 सितंबर को मनाया जाएगा।
देवआनंद की बेटी ने जताई खुशी
आपको बताते चलें, देव आनंद के बेटे और फिल्ममेकर सुनील आनंद का कहना है कि उन्हें ये जानकर खुशी हुई कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन उनके पिता की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर इस तरह का फेस्टिवल ऑर्गेनाइज कर रहा है। यह फिल्म को लेकर पहली बार होगा कि, कोई सरकारी बॉडी किसी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के साथ फिल्म फेस्टिवल के लिए इतने बड़े स्केल पर कोलैब कर रही है।
ये भी पढ़ें
Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
MP Election 2023: जन आशीर्वाद यात्रा में दिग्गजों का जमावड़ा, कहां-कौन दिखाएगा हरी झंडी