CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस कमेटी ने 13 सितंबर को आंदोलन करने का एलान किया है। कमेटी ने इस आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार कर ली है। इस आंदोलन में पूरे जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग और बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मौजूद रहेंगे।
रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन
देश में यात्री ट्रेनों के परिचालन लगातार रद्द किए जाने के चलते और बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा यह आंदोलन किया जा रहा है। रेल रोको आंदोलन के संयोजक और कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार यात्री ट्रेनों को जबरन बार-बार रद्द कर रही है।
कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर रेलवे का निजीकरण कर उद्योगपतियों को बेचने की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले ही बस्तर में रेल सुविधाओं की कमी है, इसके अलावा लगातार जगदलपुर-विशाखापटनम तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को बिना वजह रद्द किया जा रहा है।
जिसके चलते केंद्र सरकार को सचेत करने के लिए 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। शिशुपाल सोरी ने बताया कि इस रेल रोको आंदोलन में बस्तर जिले के साथ-साथ सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहेंगे।
ट्रेन कैंसिल करने के कारण लाखों यात्री परेशान
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ में बिना कोई ठोस कारण के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है।
भंसाली ने मीडिया को बताया कि 2022 में रक्षाबंधन के पहले 29 अगस्त से 6 सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 58 ट्रेन अचानक रद्द कर दी गई। इसी तरह इस वर्ष रक्षाबंधन के पहले ही 2 से 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेन कैंसिल कर दिया गया।
इसी प्रकार शीतकालीन, दीपावली सहित तीज त्यौहार में ट्रेन कैंसिल करने के कारण लाखों यात्री परेशानी का सामना करते हैं। इसके विरोध में ही 13 सितंबर को कांग्रेस पार्टी रेल रोको आंदोलन करेगी।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक