CG News: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी बीच आज जगदलपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता हुई। बस्तर संभाग के विधायकों की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता हुई, जिसमें कांग्रेस के सह प्रभारी भी मौजूद हैं। पत्रकार वार्ता में भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया गया और विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे गए।
पीसीसी चीफ ने कहा शाह को बस्तर की जनता से माफी मांगनी चाहिए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास से पहले उनसे 8 सवाल बस्तर की जनता की ओर से पूछे हैं। कांग्रेस भवन जगदलपुर में प्रेस से बात करते पीसीसी चीफ ने कहा कि शाह को इन सवालों के जवाब देने के साथ ही बस्तर की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
अमित शाह से ये 8 सवाल
1. आरक्षण विधेयक कब तक लंबित रहेगा?
2. नगरनार कारखाना क्यों बेच रही है केंद्र सरकार?
3. नंदराज पहाड़ को लीज पर क्यों दिया गया? बैलाडीला इलाके के ग्रामीण इस पहाड़ी को देवता मन पूजते हैं?
4. एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर क्यों नहीं लाया जा रहा?
5. दल्ली राजहरा-जगदलपुर रेल लाइन का काम क्यों नहीं शुरू हुआ?
6. भारत माला परियोजना से जगदलपुर को क्यों नहीं जोड़ा जा रहा?
7. वन अधिकार अधिनियम में केंद्र सरकार ने संशोधन क्यों किया?
8. आदिवासियों को जेल में ठूंसा और उनकी जमीनों को कौड़ियों के मोल खरीदा गया?
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक
CG News, Shah Se 8 Sawal, Amit Shah Visit Bastar, Amit Shah Visit Chattisgarh, CG Congress, CG PCC Cheif Deepak Baiz, सीजी न्यूज, शाह से 8 सवाल, अमित शाह का बस्तर दौरा, अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, सीजी कांग्रेस, सीजी पीसीसी चीफ दीपक बैज