Indian Railways: भारतीय रेलवे को देश के यातायात के लिए रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। रोजाना लाखों यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाता है। बेहद कम कीमत और सुरक्षित तरीके से आप एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर तक पहुंच सकते हैं।
ट्रेनों में बिजली का भी खास इंतजाम किया जाता है। इससे लोगों को रोशनी और हवा की कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन आप जानते हैं देश में एक ऐसी जगह भी है जहां से ट्रेनों के गुजरते समय उसकी सभी लाइटें बंद हो जाती हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है, चलिए हम आपको इसकी खास वजह बताते हैं।
ट्रेन की बत्ती अपने आप हो जाती है बंद
दरअसल, यह एक ऐसी जगह है जहां कुछ खास कारणों के चलते ट्रेन की बत्ती गुल हो जाती है। यह जगह कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु में स्थित चेन्नई के ताम्बरम रेलवे स्टेशन के पास की एक जगह है। यहां से जब लोकल ट्रेन गुजरती है, तो वहां की बिजली अपने आप बंद हो जाती है।
खास बात है कि ऐसा सिर्फ लोकल ट्रेन के साथ होता है। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ इस तरह की कोई समस्या नहीं देखने को मिलती। उनमें लाइट की सप्लाई बनी रहती है। एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन में कोच के लिए अलग-अलग बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होती है।
इससे उन ट्रेनों में दिक्कत नहीं होती है। ऐसे में नए करंट जोन की वजह से यहां से जाने वाली लोकल ट्रेन की लाइटें बंद हो जाती हैं।
आखिर ऐसा क्यों होता है?
ताम्बरम के नजदीक रेल लाइन के एक छोटे हिस्से में लगे ओएचई में करंट नहीं है। असल में उस जगह पर बिजली जोन हैं। जब ट्रेन एक बिजली जोन को छोड़कर दूसरे बिजली जोन में जाती है, तो कुछ समय के लिए उसकी लाइट अपने आप गुल हो जाती है।
दूसरे शब्दों में कहें तो टूल इलेक्ट्रिक लोकोमॉटिव को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करते हैं। वहां के ओवर हेड इक्विपमेंट में बिजली नहीं होती। इस तरह की जगहों को रेलवे की भाषा में नेचुरल सेक्शन कहते हैं।
ये भी पढ़ें-
Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि
Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार
Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल
Sawan 2023 Solah Somwar: सावन महीने में चाहते हैं दुखों से मुक्ति, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा-अर्चना
Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा
Indian Railways, Janna Jaruri Hai, भारत में एक ऐसी जगह, जहां ट्रेन के गुजरते ही बत्ती हो जाती है गुल, Indian railway Facts, Indian railway Intresting Facts, Indian railway Amazing facts, A place in India where the lights go off as soon as a train passes, भारतीय रेलवे, जनना ज़रूरी है, भारतीय रेलवे तथ्य, भारतीय रेलवे रोचक तथ्य, भारतीय रेलवे अद्भुत तथ्य