Asia Cup 2023 IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबले में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में बारीश ने अड़चन डाल दी थी, जिस कारण मैच रद्द हो गया था।
नेपाल के खिलाफ खेले थे शमी
आज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। इसी बीच भारत पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा। हालांकि पिचले मैच में नेपाल के खिलाफ शमी को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बुमराह के वापस आने पर शमी को टीम से बाहर कर दिया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी शमी नहीं थे। शमी की जगह शार्दूल ठाकुर को जगह दी गई है टीम में। आपको बता दें कि नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में बुमराह निजी कारणों की वजह से वापस भारत लौट आए थे, इस कारण शमी को टीम में जगह मिल गई थी।
शमी का अच्छा रहा है प्रदर्शन
शमी ने नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट झटका था, जिसमें उनकी ईकानमी 4.14 की थी। वहीं अगर शार्दूल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 26 रन दिए थे और 1 विकेट झटका था। इसी बीच उनकी ईकानमी 6.50 की रही थी।
भारत ने अपने बल्लेबाजी क्रम को बढ़ाने के लिए शार्दूल ठाकुर को टीम में जगह दी है क्योंकि वे बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है। इसीलिए शमी को बाहर रखा गया है और भारत बस 2 तेज सटीक गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ खेलने उतरेगी।
अगर शार्दूल ठाकुर को बल्लेबाज के रूप में देखें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में 3 गेंदों पर 3 रन बनाए थे और कैच आउट हो गये थे।
शमी की टीम को पड़ सकती है जरूरत
अब ऐसे में अनुभवी गेंदबाज शमी को बाहर रखना जिनके पास स्विंग और रफ्तार दोनों है वो कहीं गलत निर्णय न हो जाए, क्योंकि पाकिस्तान के पास अनुभवी बल्लेबाज हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बाबर आजम, मोहम्मद रिज़्वान, इमाम उल हक, इफ्तिकर अहमद – जैसे बल्लेबाजों ने एशिया कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय टीम को 3 सटीक तेज गेंदबाजों की जरूरत पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें:
MP Ujjain News: बाबा महाकाल की निकलेगी शाही सवारी, 101 कलाकारों ने तैयार किए 51 भजन
asia cup 2023, india vs pakistan, ind vs pak, mohammed shami, shardul thakur, babar azam, asia cup 2023 super 4