छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है.आम आदमी पार्टी ने राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
AAP प्रत्याशी का दावा
इसी क्रम में मालवाहक जहाज में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात पत्थलगांव विधानसभा से आम आदमी पार्टी के राजाराम लकड़ा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वह पत्थलगांव से हैं.
जाम विधानसभा के जुनवानी पंचायत के रहने वाले हैं और पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति में सेवा का मौका देने के उद्देश्य से राजनीति में आये हैं.
उन्होंने बताया कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन गरीब और मजदूर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल की शिक्षा को बढ़ावा देने की नीति से प्रभावित होकर लोग हमसे जुड़ रहे हैं.
40 सालों से नहीं हुआ विकास
उन्होंने पत्थलगांव क्षेत्र की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पत्थलगांव में 40 साल से विधायक का कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है, जो भी विकास नहीं हुआ है वो मैं करूंगा. मैं एक कट्टर कांग्रेसी परिवार से आता हूं लेकिन कांग्रेस ने हमेशा हमें वोट बैंक समझा।
पत्थलगांव क्षेत्र की कीचड़ भरी सड़कें और बस स्टैंड में महिला शौचालय का न होना बेहद शर्म की बात है। शिक्षित युवाओं को राजनीति में आगे आने की जरूरत है।
पत्थलगांव सीट से मिलेगी जीत
मैं पत्थलगांव को राज्य, छत्तीसगढ़ के आदिवासी और पिछड़े वर्ग के विकास में शीर्ष स्तर पर लाऊंगा। यह बहुसंख्यक राज्य है, यहां मुफ्त पानी, स्वास्थ्य और बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत है। हम राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि पत्थलगांव में बहुमत होने के बावजूद आज तक किसी भी पार्टी ने ईसाई समुदाय को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है, हम सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के लिए वोट बैंक बनते रहे हैं. हमारी पार्टी विकास कार्यों का गारंटी कार्ड देकर काम करने में विश्वास रखती है।
‘AAP’ की पहली लिस्ट जारी
छत्तसीगढ़ राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 नेताओं के नाम शामिल हैं।
1. पार्टी ने दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी को टिकट दिया है
2. नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग को टिकट मिला
3. अकलतरा विधानसभा सीट से आनंद प्रकाश मिरी लड़ेंगे
4. भानुप्रतापपुर सीट पर कोमल हुपेंडी
5. कोरबा विधानसभा सीटे से विशाल केलकर
6. राजिम से तेजराम विद्रोही को मौका मिला
7. पतथ्लगांव सीट से राजा राम लकड़ा
8. पार्टी कवर्धा सीट पर खड़गराज सिंह को लड़ाएगी
9. भटगांव से सुरंद्र गुप्ता लड़ेंगे
10. कुनकुरी सीट पर लेओस मिंज
ये भी पढ़ें:-
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
Pink Planet: क्या आप जानते है गुलाबी ग्रह के बारे में, इसे बताते हैं महिलाओं का सबसे प्यारा ग्रह