Electricity Bill in Bhopal: राजधानी भोपाल शहर के बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए ही बिल भेजे जाएंगे। बिजली कंपनी द्वारा इन बिलों में दी गई राशि जमा करने के लिए 10 दिन का समय भी दिया जाएगा। कंपनी पिछले 15 दिनों से शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सिस्टम को लागू कर रही थी, जिसे अब नियमित कर दिया गया है।
इंस्टेंट रीडिंग सिस्टम के जरिए आएगा बिल
कंपनी ने इस सिस्टम को इंस्टेंट रीडिंग सिस्टम नाम दिया है। जिसमें मीटर की रीडिंग लेते ही उसे तुरंत अपडेट कर दिया जाएगा और उसके बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। यह स्वचालित व्यवस्था होगी। ये बिल व्हाट्सएप और ईमेल पर भी भेजे जाएंगे। उपभोक्ता बिजली कंपनी के पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज कर सकेंगे।
साइबर ठगों से रहें सावधान
बता दें कि साइबर ठग इन दिनों कुछ उपभोक्ताओं को मैसेज कर कह रहे हैं कि बिल अपडेट नहीं हुआ है या बिल की राशि जमा नहीं हुई है। वे लिंक देते हैं और ऐप डाउनलोड भी करवाते हैं। उनसे रकम जमा करने के लिए कहा जाता है, ओटीपी पूछकर उनके खातों से पैसे उड़ा दिए जाते हैं।
इस तरह भरें बिल
— ग्राहक सर्विस सेंटर पर जाकर कैश जमा कर सकते हैं।
— आप इन केंद्रों पर एटीपी मशीनों की मदद ले सकते हैं।
— कंपनी अपने ऐप, कंपनी के पोर्टल और सर्विस प्रोवाइडर की मदद से बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकती है।
— अपने मोबाइल फोन की मदद से Google Pay, Phone Pay, Paytm की मदद से भी बिलों का भुगतान किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
Pink Planet: क्या आप जानते है गुलाबी ग्रह के बारे में, इसे बताते हैं महिलाओं का सबसे प्यारा ग्रह
Electricity Bill in Bhopal, Electricity Bill, SMS के जरिए मिलेंगे बिजली बिल, ऐसे भरे बिल, Electricity Bill in Bhopal city, Electricity bills will be received through SMS, pay bills like this, भोपाल में बिजली बिल, बिजली बिल, भोपाल शहर में बिजली बिल, Smart Electricity Bill