Welcome 3 Teaser Released: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सेलेब्स समेत फैंस एक्टर को बधाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक तोहफा भी दिया है.
दरअसल, एक्टर ने अपने जन्मदिन पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (वेलकम 3) का मजेदार टीजर रिलीज किया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और स्टारकास्ट का भी खुलासा हो गया है.
‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर रिलीज
‘वेलकम टू द जंगल’ के टीजर की बात करें तो यह काफी दिलचस्प लग रहा है. टीजर की शुरुआत जंगल से होती है. जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट आर्मी ड्रेस पहनकर वेलकम 3 का टाइटल सॉन्ग गाती नजर आ रही है. दिशा पटानी और अक्षय कुमार के बीच भी बहस हो जाती है और फिर रवीना टंडन बीच-बचाव करती हैं।
जानें कब रिलीज होगी ‘वेलकम टू द जंगल’?
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ”आज खुद को और आप सभी को जन्मदिन का तोहफा दिया. “यदि आप इसे पसंद करते हैं और धन्यवाद कहते हैं, तो मैं कहूंगा आपका स्वागत है (30)।”
इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक, ‘वेलकम टू द जंगल’ अगले साल 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Khud ko aur aap sab ko ek birthday gift diya hai aaj. If you like it and say thanks, I’d say Welcome(3) 😬#WelcomeToTheJunglehttps://t.co/gzy8l325fZ
In cinemas, Christmas – 20th December, 2024. #Welcome3 pic.twitter.com/eqWePNPrtJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2023
वेलकम 3 की स्टारकास्ट का हुआ खुलासा
‘वेलकम टू द जंगल’ वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। इसके पहले दो भाग सुपरहिट रहे थे और अब वेलकम 3 या ‘वेलकम टू द जंगल’ को भी भरपूर हंसी का डोज मिल रहा है। फिल्म में तमाम बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा नजर आ रहा है. टीजर के जरिए फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा हो गया है।
‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, रवीना टंडन, लारा शामिल हैं।
दत्ता, मुकेश तिवारी, शारिब हाशिम, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, राहुल देव, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा समेत कई सितारे धमाल मचाने वाले हैं. दिलचस्प बात यह है कि लंबे समय बाद रवीना टंडन और अक्षय कुमार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
वेलकम 3 में 24 स्टार्स ने कैपेला दी परफॉर्मेंस
बता दें कि ‘वेलकम टू द जंगल’ में पहली बार 24 कलाकार कैपेला परफॉर्म करते नजर आएंगे. आपको बता दें कि कैपेला का अर्थ है बिना किसी वाद्य यंत्र के कुछ लोगों द्वारा गाना गाना।
जियो स्टूडियोज और बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप प्रस्तुत ‘वेलकम टू द जंगल’ ज्योति देशपांडे और फिरोज ए. नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है।
यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है और ’20 दिसंबर 2024′ को इसकी भव्य नाटकीय रिलीज होगी। निर्माता हंसी और मनोरंजन की उस विरासत को बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी जानी जाती है।
ये भी पढ़ें : –
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल
Aaj Ka Panchang: आर्द्रा नक्षत्र और व्यतिपात योग में कब से लग रहा है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग