भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए अक्षय कुमार शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचे. आज वह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं और उन्होंने महाकाल के दर्शन कर इसे और भी खास बना दिया है.
अक्षय अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह भगवान महाकालेश्वर के दरबार में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने क्रिकेटर शिखर धवन के साथ भगवान महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया और भारतीय टीम की जीत और देश की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
शिखर धवन भी आरती में हुए शामिल
अक्षय भगवान महाकाल के दरबार में सबसे आगे बैठे और भस्म आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. क्रिकेटर शिखर धवन भी भस्म आरती में शामिल हुए और भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की. मीडिया से चर्चा के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने देश की उन्नति और प्रगति के लिए प्रार्थना की है.
जब उनसे क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर सवाल पूछा गया तो अक्षय कुमार ने कहा कि भगवान महाकाल के लिए वर्ल्ड कप बहुत छोटी चीज है. उनसे देश की प्रगति और सभी की समृद्धि की कामना की गई है. क्रिकेटर शिखर धवन ने भी अक्षय कुमार के साथ भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल की पूजा की.
VIDEO | Bollywood actor @akshaykumar and cricketer @SDhawan25 visit Mahakaleshwar Temple in Madhya Pradesh's Ujjain. pic.twitter.com/gB0ijfyJHF
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2023
फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अक्षय कुमार पहले भी भगवान महाकाल के दरबार में आ चुके हैं. इससे पहले भी उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार में माथा टेका था.
शनिवार को अक्षय कुमार के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने की खबर मंदिर समिति के अलावा किसी को नहीं थी. हालांकि, जब वह महाकाल के दरबार में पहुंचे तो भक्त भी उन्हें देखकर काफी खुश हुए.
ये है ‘खिलाड़ी’ वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय आखिरी बार फिल्म ओएमजी 2 में नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग भी उज्जैन में हुई है. फिल्म को काफी पसंद किया गया है.
अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. खबरों की मानें तो अक्षय आज भी अपनी एक फिल्म का ऐलान करने वाले हैं.
मां और पिता के साथ पहुंची नेहवाल
साइना नेहवाल पिता डॉ. हरवीर सिंह और मां उषा नेहवाल के साथ महाकाल मंदिर पहुंचीं. साइना ने नंदी हॉल में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. वह भोग आरती में भी शामिल हुईं.
पुजारी संजय शर्मा ने बताया कि साइना ने देश और अपने द्वारा संचालित एकेडमी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
भगवान को जल अर्पित किया. खिलाड़ी भारत को गौरवान्वित करें यही मेरी प्रार्थना है.’ मंदिर समिति ने साइना को महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:-