रायपुर। आज सीएम भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना की राशि जारी करेंगे। इस दौरान वह 23.93 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। वहीं सीएम गोबर विक्रेताओं को भी 5.36 करोड़ का भुगतान करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को 2.77 करोड़ रूपए का भुगतान किया जाएगा। गौठान समितियों के 42644 सदस्यों को 2.25 करोड़ रूपए का मानदेय दिया जाएगा।
रायपुर में मेडिकल कॉलेज होगा भूमिपूजन
इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल आज सुबह 11.30 बजे पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के डायमंड जुबली कार्यक्रम के तहत मेडिकल कॉलेज और संबद्ध डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अंतर्गत 700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन करेंगे।
325 करोड़ रूपए की लागत होगा निर्माण
बाता दें कि इस भवन का निर्माण 325 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे। सीएम के इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के ‘‘डायमंड जुबली समारोह‘‘ के शुभारंभ के साथ ‘‘छत्तीसगढ़ इंटर मेडिकल कॉलेज टेबल टेनिस स्पर्धा‘‘ का भी उद्घाटन करेंगे।
बीजेपी नेता राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
रायपुर। आज भाजपा के नेता राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सांसद सरोज पांडे, और विधायक बृजमोहन अग्रवाल सुबह 10 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलेंगे। बताया गया है महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा अपनी नाराजगी व्यक्त करेगी।
कांग्रेस नेताओं की सद्बुद्धि के लिए बीजेपी का यज्ञ
रायपुर। बीजेपी मृत गायों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ करेगी। साथ ही राजधानी रायपुर में आज बीजेपी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ करने जा रही है। बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी गौ हत्या की आरोपी, सनातन का विरोधी है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 4 हजार से अधिक गायों की मौत हुई है। वहीं राज्य में खराब खाना खाने से 104 गायों की मौत हो गई और 200 गाय बीमार है।
बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज
छत्तीसगढ़ में धान पर घमासान जारी है। सेंट्रल पूल में चावल के कोटे में कटौती किए जाने पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र पर निशाना साधा था। जिसके बाद अब बीजेपी ने सीएम भूपेश पर पलटवार किया है। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि जब पहले केंद्र ज्यादा धान ले रहा था तो कहते थे मजबूरी के कारण ले रहा है।
क्या चाहती है भूपेश सरकार ?: चंद्राकर
अब कम ले रहा है तो कांग्रेस केंद्र पर निशाना साध रही है। अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस चाहती क्या है किसी को समझ में नहीं आता। तो वहीं मंत्री अमरजीत भगत बोले कि बीजेपी की प्राथमिकता में किसान नहीं रहा। किसानों का भला चाहने वाले सीएम भूपेश हैं।
ये भी पढ़ें:
रायपुर न्यूज, छग न्यूज, सीएम बघेल, गोधन न्याय योजना, टीएस सिंहदेव, गौठान समितियां, Raipur News, Chhattisgarh News, CM Baghel, Godhan Nyay Yojana, TS Singhdev, Gauthan Committees