Hindi Current Affairs MCQs – 08 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 08 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
08 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 (Miss International India 2023) का ताज निम्नलिखित में से किसे पहनाया गया है, जो इस वर्ष अक्टूबर में जापान में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता (Miss International Contest) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी?
(A) प्रवीणा अंजना (Praveena Anjana)
(B) प्रियन सेन (Priyan Sen)
(C) नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta)
(D) श्रेया पूंजा (Shreya Poonja)
प्रश्न 02: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 07 सितंबर (September 07)
(B) 08 सितंबर (September 08)
(C) 09 सितंबर (September 09)
(D) 10 सितंबर (September 10)
प्रश्न 03: ‘भारत का साबूदाना शहर’ (Sago City of India) के नाम से विख्यात तमिलनाडु के किस जिले के इस उत्पाद को हाल ही में भौगोलिक संकेतक टैग/जीआई टैग (Geographical Indication Tag/GI Tag) प्रदान किया गया है?
(A) कोयंबटूर (Coimbatore)
(B) सालेम (Salem)
(C) डिंडीगुल (Dindigul)
(D) तिरुवल्लुर (Thiruvallur)
प्रश्न 04: “स्ट्रीट 20” (Street 20) के नाम से ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप’ (Street Child Cricket World Cup) 22 सितंबर, 2023 से कहां आयोजित किया जा रहा है?
(A) कोलकाता (Kolkata)
(B) अहमदाबाद (Ahmadabad)
(C) चेन्नई (Chennai)
(D) मुंबई (Mumbai)
प्रश्न 05: नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Clean Air) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 07 सितंबर (September 07)
(B) 08 सितंबर (September 08)
(C) 09 सितंबर (September 09)
(D) 10 सितंबर (September 10)
प्रश्न 06: हाल ही में चंद्र अन्वेषण अंतरिक्ष यान ‘मून स्नाइपर’ (Moon Sniper) को H-IIA रॉकेट से लॉन्च करने वाला देश निम्नलिखित में से कौन है?
(A) इजरायल (Israel)
(B) जापान (Japan)
(C) फ्रांस (France)
(D) जर्मनी (Germany)
प्रश्न 07: हाल ही में भौगोलिक संकेतक टैग/जीआई टैग (Geographical Indication Tag – GI Tag) प्राप्त ओडिशा का ‘रायगढ़ा’ निम्नलिखित में से किस प्रकार का उत्पाद है?
(A) पत्थर पर पच्चीकारी (Stone Mosaic Work)
(B) विशेष प्रकार का शॉल (A Kind of Special Shawl)
(C) अन्नानास की विशेष किस्म
(D) एक खास ताला (A Special Lock)
प्रश्न 08: ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस’ (International Police Cooperation Day) कब मनाया जाता है?
(A) 07 सितंबर (September 07)
(B) 08 सितंबर (September 08)
(C) 09 सितंबर (September 09)
(D) 10 सितंबर (September 10)
प्रश्न 09: हाल ही में नटराज की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा (Tallest Statue of Nataraja in the World) निम्नलिखित किस शहर में स्थापित की गई है?
(A) चिदंबरम (Chidambaram)
(B) पुणे (Pune)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) रामेश्वरम (Rameswaram)
प्रश्न 10: हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे शरद कमल, हरमीत देसाई और साथियान गणशेखरन (Sharath Kamal, Harmeet Desai and Sathiyan Gnanasekaran) निम्नलिखित किस खेल से जुड़े खिलाड़ी हैं?
(A) बैडमिंटन (Badminton)
(B) हैंडबॉल (Handball)
(C) टेबल टेनिस (Table Tennis)
(D) बेसबॉल (Baseball)
प्रश्न 11: हाल ही में भौगोलिक संकेतक टैग/जीआई टैग (Geographical Indication Tag – GI Tag) प्राप्त ओडिशा का ‘काला जीरा’ (Kala Jeera) निम्नलिखित में किस प्रकार का उत्पाद है?
(A) विशेष किस्म की चावल (Special Variety of Rice)
(B) जीरा की विशेष किस्म (Special Variety of Cumin)
(C) बकरी की दूध की मिठाई (Goat Milk Dessert)
(D) एक विशेष पेय (A Special Drink)
08 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (A) प्रवीणा अंजना (Praveena Anjana)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) 08 सितंबर (September 08)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) सालेम (Salem)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) चेन्नई (Chennai)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) 07 सितंबर (September 07)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) जापान (Japan)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) विशेष प्रकार का शॉल (A Kind of Special Shawl)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) 07 सितंबर (September 07)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) टेबल टेनिस (Table Tennis)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (A) विशेष किस्म की चावल (Special Variety of Rice)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs, 08 september 2023 current affairs, hindi current affairs mcqs, 08 september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 08 september ka current affairs