इंदौर। स्वच्छता के बाद अब इंदौर को स्वास्थ्य की राजधानी बनाने की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंदौर की दो विधानसभा में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य कुंडली बनाई जाएगी। यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में दी।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगी शुरुआत
स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाला इंदौर अब जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक मिसाल बनने जा रहा है। जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत इंदौर की विधानसभा दो और तीन से होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इन दोनों विधानसभाओं में स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
1000 डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ जाएंगे घर-घर
देश में इतने बड़े स्तर पर अभी तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नहीं किया गया है। इंदौर में लगभग 1000 डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ घर-घर जाकर एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर हेल्थ कुंडली बनाएंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी
इसके आधार पर मरीजों का वर्गीकरण किया जाएगा और उसके बाद उन्हें केंद्र पर ले जाकर उनका इलाज कराया जाएगा। इसके लिए इंदौर में देश भर के डेढ़ सौ से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर को भी बुलाया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक साधारण बीमारी का इंदौर में इलाज किया जाएगा।
पांच-पांच वार्डो से होगी शुरूआत
वहीं गंभीर बीमारी के लिए स्क्रीनिंग कर अन्य जांच होंगे और उसके बाद उसका इलाज होगा, पहले चरण में दोनों विधानसभाओं के पांच-पांच वार्डो से इसकी शुरुआत की जा रही है। इन विधानसभाओं में से कैलाश विजयवर्गीय के खास माने जाने वाले रमेश मेंदोला विधानसभा 02 से विधायक है और विधानसभा तीन में कैलाश विजयवर्गीय की के पुत्र आकाश विजयवर्जीय विधायक है।
स्वास्थ्य शिविर मास्टर स्ट्रोक
चुनाव के पहले शुरू किया जा रहे इस स्वास्थ्य शिविर को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। वहीं प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद कैलाश स्वर्गीय ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की साधना सफल हो गई है। जिसके लिए शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के सभी किसानों को बधाई हो।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Ganesh Chaturthi 2023: इन तीन चीजों के बिना अधूरा है गणेश जी का पूजन , क्या है वे खास चीजें
Asia Cup 2023: बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला कल, ये टीम होगी बाहर
MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, कैलाश विजयवर्गीय, पीएम मोदी, मेंदोला विधानसभा, Indore News, MP News, Kailash Vijayvargiya, PM Modi, Mendola Assembly