फर्रुखाबाद। कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक मार्च निकाला। खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सैकड़ों कार्यकर्ता मार्च में शामिल हुए जो टाउन हॉल पर समाप्त हुआ।
कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कही ये बात
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कि कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कहा कि दो महत्वपूर्ण लोग जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नहीं आ रहे हैं और सवाल किया कि क्या शिखर सम्मेलन के लिए उन्हें ‘भारत’ के नाम पर निमंत्रण भेजा गया था। जी20 रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भेजे गए निमंत्रण में उन्हें ‘प्रेसीडेंट आफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसीडेंट आफ भारत’ के रूप में उल्लेखित किया गया था।
खुर्शीद ने ‘एक देश, एक चुनाव’ पर कहा, ‘अभी हाल ही में कई राज्यों में चुनाव हुए हैं, क्या दोबारा चुनाव होंगे? अगर किसी कारण से कोई सरकार गिर जाती है तो क्या पूरे देश में चुनाव होंगे? सरकार को यह सब बताना चाहिए।’’
ये भी पढ़ें:
G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Bageshwer By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना आज, BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
G-20 Summit 2023: 2,700 करोड़ की लागत से बना भारत मंडपम में होगा जी-20 सम्मेलन, देखिए इसकी तस्वीरें