तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर देश में राजनेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है.
अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसा है.
बीजेपी नेता ने कहा, “जिस तरह से इंडिया अलायंस सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहा है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
वो (इंडिया अलायंस) कहते हैं कि सनातन धर्म को नष्ट कर देना चाहिए, इसे नष्ट कर देना चाहिए. यही है इंडिया गठबंधन का असली चेहरा, जिसे मैं जनता के सामने रखना चाहता हूं.”
‘सनातन को नष्ट करना चाहता इंडिया गठबंधन’
सिधिया ने कहा, “28 पार्टियों का यह गठबंधन देश को विनाश के रास्ते पर ले जाना, सनातन को नष्ट करना, भ्रष्टाचार फैलाना और तुष्टिकरण को बढ़ावा देना है.
यही इनका असली चेहरा है.” बता दें कि इन दोनों जन आशीर्वाद यात्राओं को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं.
उदयनिधि स्टालिन का बयान
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें उखाड़कर फेंक देना चाहिए.
अपने बयान पर कायम हैं डीएमके नेता
विवाद बढ़ने के बाद भी वह अपने बयान पर कायम रहे और कहा कि सनातन धर्म एक ऐसा सिद्धांत है, जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटता है.
सनातन धर्म को उखाड़ फेंकना मानवता और मानव समानता को कायम रखना है। उन्होंने अपने बयान पर कायम रहने के साथ ही माफी मांगने से भी इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में अब भी सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश, जानें आज के मौसम का हाल
MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी