दिल्ली। आगामी 9 और 10 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया ताकतवर नेता हिस्सा लेनें भारत आएंगे। पूरा आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में संपन्न होगा। इसको ही इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर नाम दिया गया है।
भारत मंडपम में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पार्किंग तक का ध्यान रखा गया है। यहां अंडरग्राउंड पार्किंग में 4 हजार बड़े वाहन आराम से पार्क हो सकते हैं तो वहीं ग्राउंड पार्किंग में एक हजार वाहन आसानी से पार्क हो सकते हैं।
बता दें कि इसी साल 26 जुलाई को इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था भगवान बसवेश्वर के ‘अनुभव मंडपम’ से इसकी प्रेरणा मिली जिसका अर्थ है वाद और संवाद की लोकतांत्रिक पद्धति थी।
इस प्रोजेक्ट की शुरूआत साल 2017 थी इसके जरिए प्रगति मैदान को रीडेवलप किया जाना तय हुआ था। इस नेशनल प्रोजेक्ट में भारत सरकार के 2,700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। अकेले भारत मंडपम के निर्माण पर 750 करोड़ रुपए खर्च किया गया है। यह करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है। देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर में 10,000 लोगों के बैठ सकने की क्षमता है।
देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर में 10,000 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है। बता दें कि यह तीन फ्लोर में बना हुआ है। इसमें आरामदायक कुर्सियां भी लगाई हैं।
इसमें कई वीआईपी लॉन्ज और कई आधुनिक टेक्नॉलॉजी वाले कॉन्फ्रेंस रूम भी हैं। यह कन्वेंशन सेंटर के प्रतिष्ठत सेंटरों को भी टक्कर देता है। इसकी भव्यता और सुदंरता मन मोह लेने वाली है।
जी-20 शिखर सम्मेलन 2023, दिल्ली न्यूज, भारत मंडपम, कन्वेंशन सेंटर दिल्ली, पीएम मोदी, G-20 Summit 2023, Delhi News, Bharat Mandapam, Convention Center Delhi, PM Modi