MP News: भारत निर्वाचन आयोग की टीम के मध्य प्रदेश दौरे का आज आखिरी दिन है। इलेक्शन कमीशन आज मुख्य सचिव और DGP के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी हो गई है।
प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर ये बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। आगामी चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। सीनियर सिटीजन की वोटिंग के लिए इस बार आयोग ने खास व्यवस्था की है। कलेक्टर एसपी से लेकर डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक की गई है।
सीनियर सिटीजन को मिलेगी प्राथमिकता
एक परिवार का मतदान केंद्र स्थान पर होगा। सेंसेटिव केंद्र पर पैरा मिलिट्री फोर्स लगाई जाएगी। जो पहले आएगा उसका वोट पहले होगा। धनबल बाहुबली पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। 2 किलोमीटर की दूरी पर पोलिंग स्टेशन। नए 362 पोलिंग स्टेशन बनाए गए। सीनियर सिटीजन को वोटिंग में मिलेगी प्राथमिकता। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन घर से कर सकेंगे मतदान। इसके लिए उन्हें 12 D फॉर्म दिया जाएगा। वोटिंग करने निर्वाचन की टीम घर जाएगी।
50% से अधिक मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग की जाएगी
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के 5 दिन के भीतर भरना होगा 12 D फॉर्म। 230 विधानसभाओं में एक-एक AEROs नियुक्त। 50% से अधिक मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग की जाएगी। 15000 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 6920 मतदान केंद्र में महिला मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 10% कम है। इसे बढ़ाने पर खास फोकस रहेगा।
3 दिवसीय समीक्षा बैठक
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर 3 दिवसीय समीक्षा बैठक (4 से 6 सितंबर तक) भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में की। प्रदेश के सभी 53 जिलों के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संभागीय कमिश्नर और आईजी की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:
Election Commission, Election Commissioner, MP Election 2023, bhopal, Rajeev Kumar, चुनाव आयोग, चुनाव आयुक्त, मप्र चुनाव 2023, भोपाल, राजीव कुमार