Krishna Janmashtami 2023: जैसा कि, आज और 7 सितंबर को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में तैयारियों का दौर शुरू है वहीं पर लोग घर में ही जन्माष्टमी की तैयारी में जुटी है। बाल गोपाल कान्हा जी की पूरी विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है वहीं पर उन्हें पालने में रखकर झूला झुलाया जाता है।
अगर आप घर में ही पालना बनाकर कान्हा जी का जन्मदिन मनाने वाले है तो आपको दैनिक और घर में मौजूद चीजों से पालना तैयार करना चाहिए जो देखने पर बेहद आकर्षक लगेगा।
कार्डबोर्ड की मदद से बनाएं झूला
जन्माष्टमी के मौके पर वैसे तो बाजार में कई झूले आते है लेकिन आप कार्डबोर्ड के जरिए भी एक पालना तैयार कर सकते है। इसे बनाने के लिए पहले कार्डबोर्ड को काट कर उसे झूले का आकार दें और उसे कलर करके आप खूबसूरत झूला बना सकते हैं।
इसे खुबसूरत बनाने के लिए मोरपंख चिपका कर या फिर कलर पेपर भी आप ले सकते है।
टोकरी से बनाएं पालना
अक्सर झूले को टोकरी का आकार दिया जाए तो यह बेहद आकर्षक लगता है इसके लिए पालने को आप मलमल के कपड़े, रेशम के धागे, मोटी लेस आदि से सजा सकते हैं। इसके अलावा रेशम और ऊन के धागे को टोकरी पर लपेटकर पालना बना सकते हैं।
न्यूज पेपर झूला
जन्माष्टमी के मौके पर आप न्यूज पेपर के जरिए भी झूला तैयार कर सकते है। इसे बनाने के लिए आप पेपर को पानी में भिगो दें और कुछ देर बाद निकाल लें। इसके बाद इसमें फेविकॉल मिक्स करें अब इसके झूले का लुक दें।
इसे आकर्षक बनाने के लिए कलरफुल पेपर का प्रयोग कर आकर्षक बना सकते है।
आइसक्रीम स्टिक्स
जन्माष्टमी के मौके पर झूले और पालने को बनाने के लिए आइसक्रीम स्टिक्स की मदद ले सकते है। यहां पर आइसक्रीम स्टिक्स को फेविकॉल से चिपका कर झूले को आकार दें। इस पर आप अपने पसंद का कलर करें और स्टिक्स पर कुछ स्टोन्स को चिपकाकर झूले को और भी आकर्षक बना सकते है।
पेपर कप झूला
अगर आप झूले का नया तरीका चाहते है तो, इसके लिए पेपर कप का इस्तेमाल कर सकते है। जहां पर इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप पेपर के दो रोड के आकार कर लें और इसमें रंग-बिरंगे कलर के पेपर को रैप कर लें। अब एक पेपर कप लें, इसे कमल के फूल के आकार में काट लें। इसमें रंग भर लें और झूले का शेप दे दें।
ये भी पढ़ें
गुरु ग्रंथ साहिब के ‘सरूपों’ को प्रकाशित करने के लिए अमेरिका में लगेगा प्रिंटिंग प्रेस: एसजीपीसी
US Open 2023: कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में, जोकोविच भी पहुंचे
RPSC Recruitment 2023: राजस्थान में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
शी और पुतिन के G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?