Bhopal Carniwal Raily: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 6 सितंबर 2023 को सुबह 6 बजे अटल पथ, प्लेटिनम प्लाजा भोपाल में कार्निवॉल रैली एवं वॉकेथॉन क आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाने और नए युवा वोटर्स को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया है।
कई संस्थाओं और स्कूल-कॉलेजों ने लिया हिस्सा
आयोजन की शुरूआत सुबह 6 बजे से होने लगी थी जहां पर प्रतिभागियों की रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंच गए थे। इसके बाद 7 बजे माननीय आयोग एवं अन्य पदाधिकारियों का आगमन हुआ जिसमें कार्यक्रम में माननीय आयोग द्वारा 80 से ज्यादा वोटर्स और दिव्यांग वोटर्स से मुलाकात के बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
यहां पर आयोग के संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद रैली को झंडी दिखाई गई। इसमें बाइक राइडर्स, भोपाल बाइक राइडर्स ग्रुप के राइडर्स, पुलिस बल, आर्म्ड फोर्स ,प्राउड वुमन समूह समेत EMBED(Family Health India) स्कूल-कॉलेज के छात्र और अन्य संस्था के लोग शामिल रहे।
EMBED समूह के सदस्यों में खासा उत्साह नजर आ रहा था। रैली में मौजूद हर व्यक्ति का उत्साह कर रहा था कि, इस बार का मतदान युवा बदल देगें। प्रदेश और देश के लिए योग्य नेता को चुनने के लिए सभी में जागरूकता का भाव नजर आ रहा था।
यह रहा कॉर्निवॉल रैली का रूट
अटल पथ से शुरू होकर रैली डिपो चौराहा, काटजू चौराहा ,रंगमहल चौराहा से स्मार्ट सिटी पार्किंग से होकर टी.टी नगर स्टेडियम तक खत्म हुई। यहां पर माननीय आयोग द्वारा रैली में शामिल सभी संस्थाओं, एनजीओ, ग्रुप को धन्यवाद किया गया। इसके बाद साढ़े आठ बजे समापन के साथ स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
ये भी पढ़ें
G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों रहेगें बंद, जानिए पूरी खबर
Aaj Ka Mudda: मैदान में बीजेपी, तैयारी में कांग्रेस! आदिवासी वोट बैंक पर बीजेपी की नजर