जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के नर्मदा के ग्वारीघाट के किनारे पराग दिवान की कॉचिंग क्लासेस है। यहां खुले आसमान के नीचे बड़ी संख्या में सीढ़ियों पर बैठकर बच्चे पढ़ाई करते दिख रहे हैं। पराग कॉम्पिटिटिव एग्जाम की कोचिंग चलाकर गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को फ्री में शिक्षा देते हैं।
छात्र चुटकियों में कर देते हैं सवाल सॉल्व
पराग सर ने बच्चों को मैथमेटिक्स की ऐसी ट्रिक्स सिखाई हैं कि। वो बड़े से बड़े सवालों को चुटकियों में सॉल्व कर देते हैं। इतना ही नहीं साइंस और जियोग्राफी के सवालों के जवाब तो उन्हें कंठस्थ हो चुके हैं। पराग सर इन बच्चों को बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं।
बच्चे बनना चाहते हैं IAS-IPS अधिकारी
कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चे बताते हैं कि। वो ग्वारीघाट पर फूल और दिए की दुकान लगाते थे। पराग सर ने बच्चों के टैलेंट को समझा और फ्री में क्लास देना शुरू किया। अब इन बच्चों के दिल में शिक्षा की अलख कुछ इस तरह जल उठी है कि। वो बड़े होकर बड़े से बड़ा अधिकारी बनना चाहते हैं।
गरीब बच्चों को देते हैं फ्री शिक्षा
पराग बस इतना चाहते हैं कि, गरीबों के बच्चे भी पढ़ लिखकर आगे IAS-IPS बने। नर्मदा किनारे खुले आसमान के नीचे अपनी इस मुफ्त क्लास को प्रचार की चका-चौंध से दूर रखने वाले पराग सर असल मायनों में सच्चे शिक्षक हैं। जिनका स्वार्थ, गरीबों के बच्चों की बेहतरी में ही छुपा है।पराग जैसे शिक्षकों की बदौलत ही आज भी शिक्षकों का मान, भगवान से भी ऊपर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:
अगर आपने विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए किया है आवेदन तो कभी न करें ये गलतियां! जानिए ये बातें
Delhi Electric Bus: सीएम केजरीवाल ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई झंडी, जानिए शहर में कितनी हुई बसें
Asia Cup 2023: लिटन दास की बांग्लादेश टीम में वापसी, जानें पूरी खबर
CG Elections 2023: धमतरी विधानसभा में 2023 के चुनाव को लेकर क्या है वोटरों का मूड और राय…
शिक्षक दिवस, 5 सितबंर शिक्षक दिवस, पराग दिवान, मुफ्त कोचिंग जबलपुर, मप्र न्यूज, जबलपुर न्यूज, teachers day, 5th september teachers day, Parag Diwan, Free Coaching Jabalpur, MP News, Jabalpur News