Hindi Current Affairs MCQs – 03 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 03 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
03 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: “एक राष्ट्र, एक चुनाव” (One Nation, One Election) की संभावनाओं का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने निम्नलिखित किसकी अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति (8 Member Committee) का गठन किया है?
(A) अमित शाह (Amit Shah)
(B) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)
(C) जे.पी. नड्डा (J.P. Nadda)
(D) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)
प्रश्न 02: महिला स्व–सहायता समूहों द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा (Country’s first toll plaza run by women self-help groups) हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में आरंभ किया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(D) राजस्थान (Rajasthan)
प्रश्न 03: डूरंड कप 2023 (Durand Cup 2023) की ट्रॉफी की विजेता टीम निम्नलिखित में कौन–सी है?
(A) पंजाब एफसी (Punjab FC)
(B) ईस्ट बंगाल (East Bengal)
(C) मोहन बागान (Mohun Bagan)
(D) जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC)
प्रश्न 04: हाल ही में भीषण तूफान साओला (Saola Typhoon) के कारण निम्नलिखित किस महत्वपूर्ण व्यापारिक शहर की हवाई उड़ानें, स्कूल–कॉलेज और वित्तीय संस्थान बंद कर दी गई?
(A) सान फ्रांसिस्को (San Francisco)
(B) पोर्ट ऑफ़ स्पेन (Port of Spain)
(C) हांगकांग (Hong Kong)
(D) लिस्बन (Lisbon)
प्रश्न 05: खाद्य मानक संस्था ‘फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी’ (Food Safety and Standards Authority) ने बिहार के किस रेलवे स्टेशन को को उच्च गुणवत्ता युक्त खान–पान सेवा मुहैया कराने के लिए बेहतरीन स्टेशन का पुरस्कार (Best Station Award) प्रदान किया है?
(A) मुजफ्फरपुर (Muaffarpur)
(B) दानापुर (Danapur)
(C) राजेंद्रनगर (Rajendra Nagar)
(D) भागलपुर (Bhagalpur)
प्रश्न 06: 01 सितंबर 2023 को गृहमंत्री अमित शाह ने निम्नलिखित किस शहर से “मेरी माटी मेरा देश” (Meri Maati Mera Desh) कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra) का शुभांरभ किया?
(A) गांधीनगर (Gandhinagar)
(B) वाराणसी (Varanasi)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) अमृतसर (Amritsar)
प्रश्न 07: हाल ही में स्वास्थ्य सेवा में विशिष्ट और उल्लेखनीय योगदान के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 (Ramon Magsaysay Award 2023) से सम्मानित कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर आर. रवि कन्नन (Doctor R. Ravi Kannan) निम्नलिखित किस राज्य के रहवासी हैं?
(A) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(B) पंजाब (Punjab)
(C) असम (Assam)
(D) गुजरात (Gujarat)
प्रश्न 08: हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय रैकिंग में विश्वनाथन आनंद से आगे निकलकर विश्व रैकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचने वाले और भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बनने वाले ग्रैंडमास्टर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) दिव्येंदु बरुआ (Dibyendu Barua)
(B) प्रवीण थिप्से (Pravin Thipsay)
(C) अभिजीत कुंटे (Abhijit Kunte)
(D) डी. गुकेश (D. Gukesh)
नोट (Note): विश्वनाथन आनंद जुलाई 1986 से भारत के नंबर एक खिलाडी रहे हैं।
प्रश्न 09: हाल ही में मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) ने 2023 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत का विकास अनुमान 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(A) 5.7 प्रतिशत (5.7 Percent)
(B) 6.7 प्रतिशत (6.7 Percent)
(C) 7.7 प्रतिशत (7.7 Percent)
(D) 8.7 प्रतिशत (8.7 Percent)
प्रश्न 10: हाल ही में निम्नलिखित किस अफ्रीकी देश में सैनिक विद्रोह के बाद सेना अधिकारियों ने जनरल ब्राइस ओलिगुई न्गुएमा (General Brice Oligui Nguema) को कार्यवाहक नेता घोषित किया है?
(A) नाइजर (Niger)
(B) अंगोला (Angola)
(C) गैबॉन (Gabon)
(D) सूडान (Sudan)
प्रश्न 11: हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार के राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal – RJD) के किस नेता को 1995 के दोहरे हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है?
(A) रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh)
(B) जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh)
(C) शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari)
(D) प्रभुनाथ सिंह (Prabhunath Singh)
03 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) मोहन बागान (Mohun Bagan)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) हांगकांग (Hong Kong)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) राजेंद्रनगर (Rajendra Nagar)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) असम (Assam)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) डी. गुकेश (D. Gukesh)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) 6.7 प्रतिशत (6.7 Percent)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) गैबॉन (Gabon)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (D) प्रभुनाथ सिंह (Prabhunath Singh)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 03 september 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 03 september ka current affairs, 03 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स mcqs, करेंट अफेयर्स mcqs 2023, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स 03 सितंबर 2023