CG News: शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में 05 सितंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे और अति विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे और विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे।
52 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान
राज्यपाल समारोह में प्रदेश के 52 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इनमें से 48 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षिकों को 21-21 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
साथ ही प्रदेश की महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस?
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन स्वयं एक महान शिक्षक थे। एक बार जब शिष्यों ने उनका जन्मदिन एक साथ मनाने का विचार किया तो राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाय यदि इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व होगा। शिक्षक दिवस पहली बार 1962 में मनाया गया था।
ये भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra First anniversary: देश के हर जिले में निकाली जाएगी यात्रा
MP Election 2023: आज नीमच आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
Ram Raja Lok Orchha: मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, आज ओरछा में CM Shivraj रखेंगे आधारशिला
CG News, State Level Teacher Honor Ceremony, Teacher Honor Ceremony, Teacher Day