IND vs NEP : भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच पिछले शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब टीम इंडिया दूसरे मैच में नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह मैच टीम इंडिया के लिए बेहद खास माना जा रहा है. वहीं नेपाल भी अपनी पूरी ताकत के साथ इस मैच को जीतने की कोशिश करेगा. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया है.
बारिश की संभावना
कैंडी में दिन भर बारिश की संभावना है. दोपहर 3.30 बजे बारिश की संभावना है. इसके बाद शाम 5.30 बजे भी बारिश हो सकती है. रात 9.30 बजे के बाद भारी बारिश की संभावना है. कैंडी में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी.
भारत के लिए जीत जरूरी
एशिया कप में बने रहने के लिए भारत को नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. अगर भारत आज जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो वह पाकिस्तान के बाद अगले दौर में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. मैच रद्द होने की स्थिति में भी भारत को अगले दौर में जगह मिलेगी.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
नेपाल टीम की प्लेइंग इलेवन
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी
जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद शमी
नेपाल के खिलाफ मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण रविवार रात भारत लौट आए.हालांकि अगले दौर के मैचों में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हराया, ‘सुपर फोर’ में पहुंचने की उम्मीदें कायम