Nepal Captain’s Warning To Rohit And Virat: आज भारत और नेपाल के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. ये भिड़ंत दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. एशिया कप में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था.
हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द हो गया लेकिन भारत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया. अब टीम टूर्नामेंट में दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी. नेपाल के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को विरोधी टीम के कप्तान से चेतावनी मिली.
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में बिल्कुल भी जान नहीं थी. स्टार ओपनर शुबमन गिल ने 32 गेंदों में 10 रन, साथी ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने 22 गेंदों में 11 रन और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने 7 गेंदों में 4 रन बनाए. हालांकि मध्यक्रम में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन टीम के 266 रन के स्कोर तक एशिया कप में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम का टॉप ऑर्डर रहा था फ्लॉप
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द हो गया लेकिन भारत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया. अब टीम टूर्नामेंट में दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी.
रोहित ओर कोहली ने बनाया मजबूत प्लान
वहीं नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा कि वह पिछले 10 साल से रोहित शर्मा और विराट कोहली को देख रहे हैं. इसलिए उनके पास दोनों के लिए प्लान तैयार है. नेपाल के कप्तान ने कहा कि वही प्लान काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर जीत के बारे में सोचेंगे, लेकिन उम्मीद है कि हम उन्हें ऐसा करने से रोक पाएंगे.
बुमराह की जगह मोहम्मद शमी मिलेगा मौका
इस मैच से पहले भारत को भी बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे. बुमराह के नहीं खेलने की असली वजह सामने नहीं आई है. बुमराह की जगह मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कही ये बड़ी बातें
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने भी बताया कि भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली पूरी नेपाल टीम की प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि कोहली काफी मेहनती हैं और मैदान पर पूरी टीम के लिए प्रेरणा हैं.
पहला मैच पाकिस्तान से हार चुका है नेपाल
आपको बता दें कि नेपाल की टीम ने एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 238 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम को भारत से भिड़ना है.
नेपाल के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हराया, ‘सुपर फोर’ में पहुंचने की उम्मीदें कायम