भोपाल। Ram Raja Lok Orchha: श्रीराम रामा लोक के भूमिपूजन की पूर्व संध्या पर जमकर आतिशबाजी की गई। 10 हजार दीपों से बेतवा नदी का किनारा जग मगाया। इस दौरान मां बेतवा की भव्य आरती की गई। इस अवसर पर निवाड़ी कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, एसपी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सीएम शिवराज सोमवार को रामराजा लोक का भूमि पूजन किया। इसे लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा है। इस अवसर पर भी सीएम ने श्रीराम से किसानों की खुशी के लिए अच्छी बारिश की प्रार्थना की।
उज्जैन में महाकाल लोक, सलकनपुर में देवी लोक के बाद अब मध्यप्रदेश (MP News) के ओरछा में रामराजा लोक बनने जा रहा है। जिसकी आधारशिला आज सीएम शिवराज सिंह चौहान रखने वाले हैं। 32 करोड़ की लागत से बन रहे इस मंदिर का भूमिपूजन आज मुख्यमंत्री करेंगे।
इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
आज सीएम शिवराज सिंह चौहार ओरछा में पांच एकड़ में बनने वाले रामराजा लोक का लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें 32 करोड़ रुपए से मंदिर परिसर का विस्तार किया जाएगा। जिसकी आधारशिला आज सीएम शिवराज सिंह रखेंगे। इसी के साथ जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पण भी किया जाएगा। आपको बता दें निवाड़ी प्रदेश का दूसरा ‘हर घर जल’ जिला बना है।
लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे श्रद्धालु
आपको बता दें श्रीरामराजा सरकार की नगरी ओरछा में श्री रामराजा लोक का निर्माण किया जाना है, इसको लेकर ओरछा ही नहीं बुंदेलखंड में उत्सव का माहौल बना हुआ है। रामराजा लोक के निर्माण को लेकर भूमिपूजन का कार्य आज होना है, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरछा पहुंच रहे हैं।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु ओरछा पहुंचे रहे हैं। सीएम के साथ ही केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के अलावा विभिन्न कैबिनेट मंत्री ओरछा पहुंचेंगे। जहां पर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन के बाद श्री रामराजा सरकार लोक निर्माण का भूमि पूजन और जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
श्री रामराजा सरकार लोक निर्माण कार्य के भूमिपूजन की सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने की है। इसका निर्माण पांच एकड़ की जमीन पर किया जाएगा। 32 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर परिसर का विस्तार भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
MP Election 2023: आज नीमच आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
Guru Vakri 2023: सावधान! देवगुरु बृहस्पति चलने वाले हैं उल्टी चाल, किसे लाभ और किसे हानि
N Valarmathi Passes Away: अब नहीं सुनाई देगी वलारमथी मैडम की आवाज, चंद्रयान-3 मिशन में दी थी आवाज
Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 9 IAS अधिकारियों का किया तबादला
MP news, Ram raja Lok, orchha ram raja lok, mp news in hindi, cm shivraj, orchha news, orchha ram raja lok news, bansal news , Ram raja Lok Orchha