Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं और ऐसे में अब प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। एक के बाद एक बड़े नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और इसी कड़ी में कांग्रेस संसद राहुल गांधी भी 2 सितंबर को रायपुर आ रहे युवा सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसके द्वारा वे युवाओं में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस युवा मतदाता को साधने का पूरा प्रयास कर रही है।
भूपेश बघेल “राजीव युवा मितान सम्मेलन” में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 02 सितम्बर को नवा रायपुर स्थित मेला ग्राउंड में दोपहर 2.00 बजे ‘‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’’ में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री इसके पहले दोपहर 1.40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचकर लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी की अगवानी करेंगे और उनके साथ नवा रायपुर के मेला ग्राउंड आएंगे।
यहां राजीव युवा मितान सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी को बिदाई देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके बाद शाम 6.00 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
2 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, जहां वो रायपुर में युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं और वो यहां युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश के कई जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर रवाना हो रहे हैं। जगदलपुर से भी कांग्रेस नेता रायपुर जाएंगे।
राहुल गांधी से भेंट करने वाले कांग्रेसियों की संख्या हजारों में है, लेकिन चुनिंदा कांग्रेसियों को ही परमिशन दी जा रही है। चुनाव का समय है, ऐसे में हर कोई राहुल गांधी के सामने अपनी ताकत दिखाने में लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे, विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक जारी
Sukma Bike Rally: सुकमा से कोटा तक निकली बाइक रैली, 500 से ज्यादा बाइक यात्री हुए शामिल
Aaj Ka Mudda: शराब पर बहकती सियासत, कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी
Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?
Amit Shah: आज रात 9 बजे रायपुर पहुचेंगे अमित शाह, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी
raipur, bhupesh baghel, rahul gandhi, bjp, congress, cg elections 2023, elections 2023