चिरमिरी। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक बयान बाजी तेज होती जा रही है। झारखंड से आए भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता के द्वारा मनेद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। वहीं विधायक विनय जायसवाल ने उन पर पलटवार करते हुए कहा था की जांच एजेंसियां छत्तीसगढ़ में आकर बैठ गई हैं, जो अब डराने का काम कर रही हैं।
विधायक ने की खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस बयानबाजी के बाद विधायक विनय जायसवाल ने कोयले की दलालीफ़ को लेकर खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बीच बाजार में सड़क किनारे आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक विनय जायसवाल ने एक ऑडियो भी एलईडी के माध्यम से सुनाया कि किस तरह भाजपा नेता चिरमिरी में हुए कोयले के कारोबार में शामिल रहे और कोयला व्यापारी से पैसे की मांग भी इनके द्वारा की जाती रही।
अवैध उत्खनन को लेकर सियासत तेज
बता दें कि कोयले के अवैध उत्खनन को लेकर चिरमिरी में सियासत लगातार होती रही है। चिरमिरी के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने खुद उत्खनन एरिया में जाकर उसका अवलोकन किया था।
पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक विनय जायसवाल पर कोयले के खेल में शामिल होने का आरोप भी लगाया था। लेकिन अब जिस तरह से विधायक विनय जायसवाल ने पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऑडियो के जरिए मीडिया सहित जनता को यह बताने की कोशिश की कि किस तरह पूर्व विधायक और भाजपा के मंडल अध्यक्ष कोयला व्यापारी से कोयले के काम के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। इससे एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है।
ये भी पढ़ें:
G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जताई उम्मीद, जी20 सम्मेलन में शामिल होंगे शी चिनफिंग
Vikram Lander: क्या आप जानते हैं, चांद पर भी आता है भूकंप, विक्रम लैंडर ने दर्ज किया कंपन
CG Election 2023, MLA Vinay Jaiswal, MLA Shashi Bhushan Mehta, CG BJP, CG Congress, Chirmiri News, छग चुनाव 2023, विधायक विनय जायसवाल, विधायक शशि भूषण मेहता, छग भाजपा, छग कांग्रेस, चिरमिरी न्यूज