Google launches SynthID Feature: टेक्नोलॉजी के गलियारे से खबर सामने आ रही है जहां पर गूगल ने AI-जेनरेटेड इमेज के लिए वॉटरमार्क टेक्नोलॉजी SynthID फीचर जारी किया है जिसके जरिए अब कोई भ्रामक सूचनाओं का प्रसार नहीं होगा।
29 अगस्त को लॉन्च किया नया फीचर
आपको बताते चलें, कंप्यूटर द्वारा तैयार की गई फोटो की वास्तविक पहचान को बेहतर ढंग से पहचानने के लिए गूगल ने बीते दो दिनों पहले 29 अगस्त को वॉटरमार्क फीचर जारी किया है। इस नए फीचर में नई टेक्नोलॉजी के जरिए वॉटरमार्क तस्वीरों में जनरेट करती है। जिसे देखने पर कोई भी आंखों पर धोखा खा जाए इतना ही इस फीचर के जरिए इमेज को सामान्य एडिटिंग की तरह एडिट नहीं किया जा सकेगा।
We’re excited to launch 𝗦𝘆𝗻𝘁𝗵𝗜𝗗 today with @GoogleCloud: a digital tool to watermark and identify AI-generated images. 🖼️
It will be available on Imagen, one of @Google’s latest text-to-image models.
Here’s how it works. 🧵 https://t.co/p8s5XK5Ekr #GoogleCloudNext pic.twitter.com/0hixO5ehJo
— Google DeepMind (@GoogleDeepMind) August 29, 2023
SynthID फीचर देता है कंबाइंड एप्रोच
SynthID के दो कम्बाइंड एप्रोच हैं- एक को वॉटरमार्किंग कहा जाता है, जहां आप सिंथेटिक इमेज में एक न जानने योग्य वॉटरमार्क ऐड कर सकते हैं. दूसरी पहचान में किसी इमेज की संभावना का आकलन करने के लिए SynthID के लिए उसके डिजिटल वॉटरमार्क के लिए एक इमेज को स्कैन करना शामिल है।
यहां पर फीचर की बात की जाए तो, स्पेशल वॉटरमार्किंग टूल में गलत जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए- छवि हेरफेर की अगोचरता और मजबूती के बीच सही संतुलन खोजने की कोशिश की गई है. सिंथआईडी वर्टेक्स एआई कस्टमर्स को जिम्मेदारी से भरोसा दिलाने की कोशिश करने वाला फीचर है।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक
google, SynthID, what is google SynthID, what is google SynthID technology, google watermarks technology, google watermarks technology SynthID, google SynthID, google new feature