छिंदवाड़ा। MP News: चुनाव के नजदीक आते ही कमलनाथ के हिंदुत्व प्रेम जाग गया है। बीते दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य कथा के बाद अब छिंदवाड़ा के सिमरिया स्थित हनुमान में पंडित प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय शिव पुराण होने जा रही है।
मारूति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस कथा का कार्यक्रम 5 से 9 सितम्बर तक होगा। जिसके यजमान पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ होंगे। समिति के संयोजन आनंद बक्षी ने बताया कि इस बार शिव पुराण में आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग 42 एकड़ में बैठने की उचित व्यवस्था बनाई गई है। लिंगा रिंग रोड से श्रद्धालुओं वाले वाहनों को अनुमति रहेगी।
पांच पार्किंग में खड़े होंगे वाहन
पंडित प्रदीप मिश्रा की पुराण में आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पांच पार्किंग बनाई गई है। जिसमें छिंदवाड़ा की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन पार्किंग है। वही नागपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के दो पार्किंग है। वही एक पार्किंग मंदिर के पीछे भी बनाई गई है। जहां सिर्फ वीवीआईपी वाहनों को सुविधा दी जाएगी।
पिक एंड ड्राप की सुविधा
समिति के आंनद बक्शी ने बताया कि पिछल बार ऑटो वाले सडक़ पर ही सवारियों को उतारकर वापस होते थे। इसमें दो से तीन मिनट का समय लगता था, और जाम लग जाता था। इस बार ऑटो वालों के लिए दो एकड़ की पिक एंड ड्राप की पार्किंग बनाई गई है। ऑटो वाले सीधे वही श्रद्धालुओं को उतारेंगे और वापस हो जाएंगे।
आने जाने के लिए होंगे पांच गेट
पिछली बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए महज एक गेट था। इससे श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानियों को सामना करना पड़ा था। इस बार शिव पुराण में आने वाले भक्तों के लिए पांच गेट बनाए गए है। जिसमें एक गेट वीवीआईपी होगा। इससे भक्तों को शिव पुराण स्थल तक पहुंचने में आसानी होगी।
MP News, mp news in hindi, Kamal Nath , Pandit Pradeep Mishra ki katha, chhindwara pradeep mishra katha, shiv mahapuran in chhindwara, news in hindi, bansal news