शाहजहांपुर (यूपी)। रक्षाबंधन को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार माना गया है। साथ ही इस दिन बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती है। इधर शाहजहांपुर(Shahjahanpur News) में महिलाओं ने पेड़ों को भाई मानकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
दीर्घायु की कामना की
शहर के एक स्वयंसेवी संगठन ‘वीआईपी ग्रुप’ की महिलाओं ने लगभग आधा दर्जन स्थानों पर छोटे पेड़ों को राखी बांधी। संगठन की अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर उनके संगठन की कार्यकर्ताओं ने पेड़ों को भी रक्षा सूत्र बांधा और तिलक करके उनकी लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पेड़ों की देखरेख का लिया जिम्मा
उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ी अनेक महिलाओं ने हनुमत धाम समेत आधा दर्जन स्थानों पर छोटे पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा है तथा उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ली है। यह संगठन अब तक शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच हजार औषधीय तथा अन्य पेड़ को लगा चुका है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में उमस के कारण हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें और राज्यों के मौसम का हाल
Metro In Indore: मेट्रो का इंतजार खत्म, देर रात इंदौर पहुंचे कोच, इस होना है ट्रायल
MP News: चुनाव आयोग लेगा SDM-तहसीलदार की परीक्षा, दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ी
UP News, Rakshabandhan, Rakhi tied to trees, VIP Group, Shahjahanpur News, यूपी न्यूज, रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी राखी, वीआईपी ग्रुप, शाहजहांपुर न्यूज