नई दिल्ली। जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अभिदान के लिए छह सितंबर को खोला जाएगा। मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल श्रृंखला के आईपीओ के लिए दस्तावेजों के मसौदे (आरएचपी) के अनुसार, तीन दिन का आईपीओ पांच सितंबर को खुलकर आठ सितंबर को बंद होगा।
पांच सितंबर से खरीद सकेंगे शेयर
निवेशक पांच सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। बता दें कि आईपीओ में 542 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक समूह की इकाइयां और अन्य शेयर धारक 44.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
अगस्त महीने की शुरुआत में जूपिटर हॉस्पिटल ने आईपीओ से पहले संस्थागत निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद उसने नए निर्गम का आकार कम कर दिया था।
ये भी पढ़ें:
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में उमस के कारण हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें और राज्यों के मौसम का हाल
Metro In Indore: मेट्रो का इंतजार खत्म, देर रात इंदौर पहुंचे कोच, इस होना है ट्रायल
MP News: चुनाव आयोग लेगा SDM-तहसीलदार की परीक्षा, दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ी
New Delhi News, Stock Market, Jupiter Life Line Hospital IPO, Multispeciality Hospital,नई दिल्ली न्यूज, शेयर बाजार, जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल IPO, मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल