मुंबई। बांद्रा इलाके में सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर गुरूवार को विधायक बच्चू कडू और उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन किया, जिसके चलते उन्हे विरोध का सामना करना पढ़ रहा है।
एकनाथ शिंदे के समर्थक हैं बच्चू
सूचना मिलते ही पुलिस बाद में बच्चू और उनके समर्थकों को प्रदर्शन स्थल से ले गई। ‘प्रहार जनशक्ति पक्ष’ के विधायक बच्चू महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के समर्थक हैं।
भारत रत्न पुरस्कार लौटने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए मांग की कि तेंदुलकर अपना भारत रत्न पुरस्कार लौटा दें। क्योंकि वह ऑनलाइन गेंम का प्रचार कर रहे हैं। जो युवाओं को बर्बाद कर सकता है।
पुलिस द्वारा ले जाये जाने से पहले बच्चू ने मीडिया से कहा, “सचिन तेंदुलकर को अपना भारत रत्न पुरस्कार वापस कर देना चाहिए। यदि वह ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापन से बाहर नहीं निकलते हैं, तो हम आगामी गणेशोत्सव के दौरान हर उस गणेश पंडाल (आगामी गणपति उत्सव के दौरान) के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे जहां यह विज्ञापन प्रदर्शित किया जाएगा और इसे हटाने की मांग करेंगे। वह पूरे देश के भारत रत्न हैं।’’
ये भी पढ़ें:
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में उमस के कारण हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें और राज्यों के मौसम का हाल
Metro In Indore: मेट्रो का इंतजार खत्म, देर रात इंदौर पहुंचे कोच, इस होना है ट्रायल
MP News: चुनाव आयोग लेगा SDM-तहसीलदार की परीक्षा, दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ी
Mumbai News, Sachin Tendulkar, MLA Bachchu Kadu, Mumbai Police, protest, सचिन तेंदुलकर, विधायक बच्चू कडू, मुंबई पुलिस, विरोध प्रदर्शन