उमरिया। Umaria MP News: उमरिया कलेक्टर कार्यालय में महिलाओं के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। यहां मानपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टिकुरी के गडरिया टोला गांव से कुछ महिलाएं बिजली की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी।
जहां अपर कलेक्टर शिव गोविंद ने महिलाओं के साथ अभद्र से बात की। अपर कलेक्टर ने महिलाओं से कहा कि अगर ऊंची आवाज में बात करोगी तो मैं तुम्हें यहां ही जीवन भर के लिए बैठा दूंगा और स्टैच्यू (मूर्ति) बनवा दूंगा।
प्रदेश की लाडली बहनों के साथ अभद्रता की ये खबर तस्वीरें उमरिया जिले की है। जहां कलेक्टर कार्यालय गेट पर बैठी महिलाओं को एडीएम शिव गोविंद ने खरी-खोटी सुनाई।
छलक उठे महिलाओं के आसूं
कार्यालय गेट पर बैठी महिलाओं को देख कर उनके शिकायत का समाधान करने के बजाय अपर कलेक्टर ने कहा कि बैठा दूँगा जीवन भर और यहीं पर बना दूंगा स्टैचू, तो जीवन भर यही बैठी रहना। ये सुनने के बाद महिलाओं के आसूं छलक उठे।
मानपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टिकुरी के गडरिया टोला गांव के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। आज सावन की पूर्णिमा के मौके पर रक्षाबंधन का त्यौहार है। इसी के मद्देनजर महिलाएं समस्या के समाधान के वहां पहुंची थी, ताकि त्योहार को हंसी-खुशी मना सकें, लेकिन कलेक्टर ने अपनी बातों से आहत कर दिया।
ये भी पढ़ें:
>> I.N.D.I.A महागठबंधन की मुंबई मीटिंग से पहले BJP ने जारी किया PM Modi का ‘द टर्मिनेटर’ पोस्टर
>> विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक,पहले दिन रात्रिभोज पर होगी अनौपचारिक बातचीत
>> Chanakya Niti: घर के मुखिया में होने चाहिए ये गुण, परिवार में बनी रहेगी खुशहाली
>> Jharkhand News: डुमरी में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में लगे ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारे, मामला दर्ज
Umaria News, Umaria Collectorate, Upper Collector Shiv Govind, rough talk with ladies, mp news, mp news in hindi, उमरिया कलेक्टर कार्यालय, महिलाओं के साथ अभद्रता, अपर कलेक्टर शिव गोविंद