Weather Update: मौसम विभाग IMD के अनुसार दिल्ली में अब तक 60% कम बारिश दर्ज की गई है। बीते लगभग 20 सालों में अगस्त महीने में दूसरी बार सबसे कम बारिश दर्ज किए जाने का अनुमान जताया है।
वहीं दिल्ली में अगले चार-पांच दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के बुधवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगर बारिश की बात करें तो इन 4 महीनों में दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। लेकन इस बार अगस्त महीने में बहुत कम बारिश हुई।
वहीं बारिश की बात करें तो दिल्ली में बीते चार महीने में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. हालांकि अगस्त महीने में बहुत कम बारिश हुई. जानकारी के अनुसार इस महीने अब तक 91.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 60 प्रतिशत कम है.
आज भी बारिश की उम्मीद नहीं
दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल गया है। पिछले छह दिनों से यहां बरसात नहीं हुई थी। जिसके चलते तेज धूप से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक आसमान में कोई बदल नहीं दिखेंगे
और वर्षा की कोई संभावना नहीं है इसके बीच उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी।
IMD के मुताबिक अगस्त के अंतिम दिन यानि कि आज 31 अगस्त को भी बारिश की उम्मीद नहीं है। हालांकि राजधानी में तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है। वहीं पुर्नानुमान के अनुसार 4 सितंबर तक समान में बादल छाए रहने की संभावना है
लेकिन बारिश नहीं होगी। IMD के अनुसार तीन सितंबर तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
ओडिशा के 11 जिलों में बारिश की कमी दर्ज हुई
कमजोर मानसून के कारण ओडिशा के 30 जिलों में से 11 में कम बारिश दर्ज किया गया। जबकि 18 जिलों में सामान्य बारिश हुई, केवल बौध जिले में मानसून के दौरान 21% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
केरल में बारिश का फिर लौटा
केरल में करीब एक माह के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है और मौसम विभाग ने राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
साथ ही कोट्टायम, पथनमथिट्टा, इडुक्की और त्रिशूर के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है. बता दें कि राज्य में एक महीने से ज्यादा समय के बाद बारिश लौटी है।
ये भी पढ़ें:
MP Ganesh Mandir: देश भर में मशहूर हैं मप्र के ये गणेश मंदिर, जानिए क्या है रहस्य
MP News: मध्य प्रदेश का महुआ यूरोप के एथनिक फूड में बना रहा है नई पहचान, जानें महुआ के फायदे
Raksha Bandhan New Wishes: भाई, बहन और अपनों को भेजें रक्षाबंधन की ये नई शुभकामनाएं और फ्रेश कोट्स
Raksha Bandhan New Wishes: भाई, बहन और अपनों को भेजें रक्षाबंधन की ये नई शुभकामनाएं और फ्रेश कोट्स
Weather Update, Delhi Weather Update, IMD, मौसम विभाग, Delhi Update, Today, Kerala, Odisha