इंदौर। Metro In Indore: मध्यप्रदेश वासियों को बहुत जल्द मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। जी हां एमपी के भोपाल में पहले ही सितंबर तक मेट्रो के ट्रायल की बात कही जा रही थी, लेकिन इसी के पहले इंदौर में मेट्रो के कोच बुधवार देर रात पहुंच गए हैं। जिसके बाद 13 सितंबर को इनका ट्रायल रन होगा।
14 सितंबर को होगा ट्रायल
देश में आवागमन को तेज और जनता की सुविधा के लिए शुरू होने वाली मेट्रो की सौगात इंदौरवासियों को जल्द मिलने वाली है। इसके लिए मेट्रो के तीन कोच इंदौर (Inodre Metro ) में बुधवार देर रात पहुंचे हैं। 7 दिन पहले गुजरात के सांवली से ये कोच निकले थे। जो बुधवार को इंदौर पहुंचे।
60-60 टन वजनी इन कोच्स को गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो पर रखा गया है। आपको बता दें इन तीनों कोचों को बड़े कंटेनर में लाया गया है। जिन्हें क्रेन की सहायता से ट्राले से उतारा जाएगा। इसके लिए फोर पाइंट जैक क्रेन मेट्रो डिपो में लाई गई है। इसी महीने की 14 तारीख यानि 14 सितंबर को मेट्रो का ट्रायल रन (Indore metro trial) सीएम शिवराज करेंगे।
इस रूट पर होगा इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन
आपको बता दें भोपाल से पहले इंदौर में इस मेट्रो का ट्रायल (Indore metro trial) रन होगा। जिसमें गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन करना है। इस पूरी दूरी के बीच में 5 स्टेशन आएंगे। जिसमें हर स्टेशन पर 8-8 एस्केलेटर लगना हैं।
पर आपको बता दें इनमें से अभी तक मात्र 2 स्टेशन ऐसे हैं जहां पर केवल 3 एस्केलेटर लगे हैं। जबकि एक स्टेशन पर एस्केलेटर लगाए जाने का काम जारी है। गांधी नगर में बने डिपो में यार्ड का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है। इसी जगह मेट्रो के कोच रख यहीं से मेट्रो ट्रेन को रैंप तक लाने की पूरी प्रोसेस होगी।
यह भी पढ़ें:
MP News: चुनाव आयोग लेगा SDM-तहसीलदार की परीक्षा, दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ी
MP Weather Update: 2 सितंबर से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर! क्या कहता है IMD का पूर्वानुमान
Metro In Indore, mp breaking news, mp metro, indore metro trial, 14 september indore metro trial, indore metro, news in hindi, bansal news,इंदौर मेट्रो