रायपुर। सीएम भूपेश बघेल युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जारी करने वाले हैं। बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदेश के 1 लाख 29 हजार युवाओं को मिलेगा। राज्य सरकार युवाओं के खातों में सीधे 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेगी। साथ ही आज सीएम आईटीआई प्रशिक्षण के दौरान आधिकारी के रुप में चयनित हुए 84 अभ्यार्थियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपेगें।
बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 7200 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। वहीं 1782 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही शुरू की जाने की योजना है।
सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं
रायपुर। सीएम भूपेश बघले ने रक्षाबंधन पर्व की सभी प्रदेशवासियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि गोबर उत्पाद से बनी राखियों का उपयोग करें। ये राखियां स्व सहायता समूह ने बनाई हैं। सीएम ने गोबर से बने उत्पादों को बढ़ावा देने की भी बात कही है।
2 सितंबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक
रायपुर। आगामी 2 सितंबर को भूपेश कैबिनेट बैठको होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी चर्चा की संभावना है।
सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अब कांग्रेस नेताओं को अब कुर्सी में बैठना नहीं है। सीएम ने कहा कि अब लड़ाई की तैयारी करनी है। इस दौरान सीएम ने 4 चार करने वाले कामों का जिक्र किया है। वहीं प्रदेश के महामंत्री संगठन को भी सीएम की तरफ से काम सौंपा गया है।
लोगों के रोजगार को लेकर लड़ाई लड़नी है: सीएम बघेल
सीएम ने कहा कि नगरनार टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है जल्द प्रधानमंत्री उसके उत्घाटन के लिए आएंगे। लेकिन स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर लड़ाई लड़नी है। SECL NMDC की खदाने केवल अडानी को दे दी गई है। लोहा कोयला खदानों को लेकर लड़ाई लड़नी है। रेलवे को लेकर जनता परेशान है। ट्रेन कैंसल और लेट लतीफी को लेकर लड़ाई लड़नी है। महिलाओं का महत्वपूर्ण मुद्दा महंगाई है। उसको लेकर लड़ाई लड़नी है।
ये भी पढ़ें:
सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़, रक्षाबंधन 2023, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh News, Raipur News, unemployment allowance Chhattisgarh, Raksha Bandhan 2023