Hockey Men’s Team: मनिंदर सिंह के चार गोल और मोहम्मद राहिल की हैट्रिक की मदद से भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 15-1 से करारी शिकस्त देकर पुरुष एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की।
गोल दागने वाले खिलाड़ी
भारतीय टीम ने अपने कमजोर प्रतिद्वंदी के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। बांग्लादेश ने शुरू में गोल कर दिया था लेकिन इसके बाद भारत ने उसको आगे ऐसा कोई मौका नहीं दिया। भारत की तरफ से मनिंदर ने 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में जबकि राहिल ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल किये।
इनके अलावा सुखविंदर (13वें, 22वें), गुरजोत सिंह (13वें, 23वें) और पवन राजभर (19वें, 26वें) ने दो-दो जबकि मंदीप मोर (आठवें), और दिपसन तिर्की (नौवें) ने एक-एक गोल दागा। बांग्लादेश के लिए एकमात्र गोल सावोन सरोवर ने किया था।
मैच के बारे में
किसी भी समय मैच में बांग्लादेश भारत को टक्कर देने के करीब नहीं दिख रहा था क्योंकि सावन सरोवर ने उनके लिए एकमात्र गोल किया था।
हाफटाइम तक भारत ने जोरदार प्रयास के दम पर 7-1 की निर्णायक बढ़त ले ली। नए एशियन चैंपियन्स पूरी तरह से बांग्लादेश पर हावी थे और उन्होंने हाफटाइम तक हमले करना जारी रखा।
बांग्लादेश के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके क्योंकि भारतीय एक के बाद एक आक्रमण करते रहे और वे शुरू से ही पीछे रहे।
ओमान और पाकिस्तान से होगा अगला मुकाबला
भारत का प्रदर्शन हाल ही में काफी शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जहां उन्होंने फाइनल मुकाबले में मलेशिया को 4-3 से हराकर ताज जीता।
ग्रुप मैच में जापान के खिलाफ ड्रॉ को छोड़कर, मेन इन ब्लू ने पूरे खेल के दौरान अपने सामने आने वाले सभी विरोधियों को हराया। फाइनल बेहद रोमांचक रहा और भारतीय टीम एक समय मैच में पिछड़ रही थी, लेकिन घरेलू दर्शकों के भारी समर्थन के कारण हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम ने बाजी अपने पक्ष में कर ली और चैंपियन बन गई।
भारत बुधवार को दो मैच खेलेगा। पहले उसका सामना मेजबान ओमान से होगा और फिर वह चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा। वह गुरुवार को मलेशिया और जापान का सामना करेगा।
ये भी पढ़ें:
CG News: आम जनता को बड़ी राहत, बिजली हुई सस्ती, इतने घटे दाम
MP News: दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में बजरंग दल ने की शिकायत, मामला दर्ज
MP Weather Update: 25 शहरों में पारा 30 डिग्री के पार, फिर सताने लगी उमस और गर्मी, कब बदलेगा मौसम
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन आज, भूलकर भी इस समय न बांधे राखी
Raksha Bandhan 2023: अपने भाई-बहन के साथ रिश्ते को ऐसे बनाएं मजबूत, बना रहेगा जीवन भर बेहद प्यार
indian hockey team, men’s hockey team, hockey, hockey india, india vs bangladesh, ind vs ban