जांजगीर चांपा।Vyapam News: जिले के ग्राम खोखरा के संदीप देवांगन ने व्यापमं द्वारा आयोजित सहायक श्रम अधिकारी की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संदीप ने 150 में से 120.25 अंक प्राप्त किए है, जिससे परिवार में खुशी की लहर है।
शासकीय मीडिल स्कूल पौना में प्रधान पाठक ज्ञानचंद देवांगन के पुत्र संदीप देवांगन की प्रारंभिक शिक्षा जांजगीर में हुई और उन्होंने शासकीय टीसीएल कालेज से 72 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी गणित की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
व्यापमं द्वारा आयोजित सहायक श्रम अधिकारी की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 150 में 120. 25 अंक हासिल हुए। संदीप ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं, उनके सहयोग के बिना यहां तक पहुंचना संभव नहीं था।
प्रतिदिन 4-5 घण्टे की पढ़ाई
संदीप देवांगन ने बताया कि पिछले 4 सालो से लगातार प्रतिदिन 4-5 घण्टे पढ़ाई की। साथ ही अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा की तैयारी करने वाले छात्र को खुद पर धैर्य रखना चाहिए, उसका मन इधर उधर भटकना नहीं चाहिए।
संदीप ने कहा कि जिस व्यक्ति के मन में धैर्य होता है उन्हें आज नही तो कल जरूर सफ़लता मिलती है।
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों लिए कहा
संदीप कहते हैं कि पद के पीछे पीछे नहीं भगना चाहिए। भागदौड़ भरी जिंदगी में पढ़ाई को एंजॉय करके पढ़ना चाहिए और एग्जाम सेंटर में शांत मन से एग्जाम देंना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
MP News: 1 सितंबर को सीएम शिवराज करेंगे जलवायु सूचना सेवा तंत्र का लोकार्पण, जानिए इसके बारे में
Vyapam, Assistant Labor Officer Exam, Chhattisgarh News,व्यापम, सहायक श्रम अधिकारी की परीक्षा