जगदलपुर। महापौर सफीरा साहू के खिलाफ भाजपा पार्षदों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को कोरम का अभाव पाते हुए बस्तर कलेक्टर और पीठासीन अधिकारी विजय दयाराम ने भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कांग्रेसी पार्षद रायपुर में हैं, जिसकी वजह से फ्लोर टेस्ट के लिए कोई भी शामिल नहीं हुआ।
नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि महापौर को बचाने सभी कांग्रेसी एक हो चुके हैं। इसके साथ ही यह तय हो चुका है कि निगम की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट है। 29 पार्षदों में से 25 एक दिन पहले ही रायपुर रवाना हो गए थे। अविश्वास प्रस्ताव के लिए फ्लोर टेस्ट की तिथि आज थी।
बस्तर कलेक्टर ने कहा
पीठासीन अधिकारी और बस्तर कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित समय पूरा हो जाने के बावजूद जब कोरम पूरा नहीं हुआ तो अविश्वास प्रस्ताव को खारिज घोषित करना पड़ा। चूंकि निगम एक्ट में तिथि आगे बढ़ाए जाने का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए अब अगले एक साल तक विपक्षी महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन पर गाड़ियों के स्टोपेज की मांग, जानें पूरी खबर
बस्तर न्यूज, जगदलपुर न्यूज, अविश्वास प्रस्ताव जगदलपुर , नगर निगम जगदलपुर, महापौर सफीरा साहू,Bastar News, Jagdalpur News, No Confidence Motion Jagdalpur, Municipal Corporation Jagdalpur, Mayor Safira Sahu