Career Growth Tips: कुछ लोगों को बहुत जल्दी सफलता हासिल हो जाती है, जबकि कुछ लोगों को काफी मेहनत करने के बावजूद भी सक्सेस हाथ नहीं लगती। दरअसल, अपने काम में माहिर होने के साथ ही व्यवहार में कुशल होना भी बहुत जरूरी है।
अब तरक्की के लिए बॉस की चापलूसी से ज्यादा सॉफ्ट स्किल्स पर फोकस करने पर जोर दें तो करियर में काफी आगे बढ़ेंगे। उसके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरुरी है-
दूसरों क्या बोल रहे हैं उसे सुनें
संवाद के दौरान दूसरों की बात को ध्यान से सुनना जरूरी होता है। दरअसल, दूसरों की बातें सुनकर काफी कुछ सीखा जा सकता है। अगर आप दूसरों की बात सुनते-सुनते मन में अपना जवाब तैयार करते हैं तो इस आदत को छोड़ दीजिए।
दूसरों की बात सुनते वक्त अपना फोन दूर कर दें और उनकी आंखों में देखकर ही बात करें। उनकी बात खत्म हो जाने के बाद ही अपनी बात कहे।
खुद पर कंट्रोल रखें
यह तो सभी जानते हैं कि लीडर बनने के लिए एक अच्छा वक्ता होना बहुत जरूरी है। बोलचाल के साथ अपने हाव-भाव पर भी कंट्रोल करना जरूरी है। किसी से भी बात करते वक्त अपने फेशियल एक्सप्रेशन, बॉडी पोस्चर जैसी बातों का ध्यान रखें।
अगर आप बात कुछ कहेंगे और आपकी आंखें कुछ और कहेंगी तो लोग आपसे ज्यादा आपकी आंखों पर विश्वास करेंगे। दूसरों से बात करते वक्त उन्हें कभी यह अहसास न होने दें कि आपको उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं है।
स्किल पर फोकस करें
हर शख्स की अपनी खासियत होती है। वह उसी खासियत से दूसरों को अपना मुरीद बनाता है। करियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए अपने स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क के साथ ही सॉफ्ट स्किल्स पर भी फोकस करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
Ghee On Empty Stomach: शरीर के लिए फायदेमंद होता है शुद्ध घी, क्या खाली पेट खाना होता है सही
Ghee On Empty Stomach: शरीर के लिए फायदेमंद होता है शुद्ध घी, क्या खाली पेट खाना होता है सही
CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता बस्तर में कर रहे दौरा
Career Growth, Soft Skills, Career Growth Tips, Career Advice, Career Ideas