Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन में कोरोना काल के समय में बंद हुई गाड़ियों का दोबारा शुरू करने की मांग तेज हो गई है। गोंदिया – बरौनी ट्रेन, रीवा – इतवारी, जनता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के स्टोपेज की यात्रियों ने मांग की है।
व्यापारी संघ ने मामले में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर उचेहरा स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ज्ञापन सौंपा है।
मांग पूरी न होने पर आंदोलन करेंगे लोग
सतना जिले के उचेहरा स्टेशन में कोरोना काल के समय में बंद हुई गाड़ियो का पुनः स्टापेज दिलाने, जन हित को देखते उचेहरा में लम्बे समय से मांग की जा रही हैl
सभी गाडियो का स्टापेज़ दिलाने सहित उचेहरा स्टेशन में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने का 13 सूत्रीय ज्ञापन उचेहरा स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार को उचेहरा व्यापारी संघ ने फिर से सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांगो को रेल प्रशासन ध्यान नहीं देता तो फिर से 30 दिसंबर 2022 जैसा ब्रहद रेल रोको आंदोलन क्षेत्र के अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया जाएगाl
इन्ही तमाम मांगो को लेकर हाल ही में उचेहरा व्यापारी का एक प्रतिनिधि मंडल संघ के अध्यक्ष पवन ताम्रकार की अगुवाई में सतना सांसद गणेश सिंह से मिल ज्ञापन सौंपा थाl उचेहरा में स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते समय रेल प्रशासन का इंटेलिजेंस विभाग भी अपने ढंग से जानकारी जुटाने में सक्रिय दिखा l
हर जरूरत का साधन रेल
पश्चिम रेल खंड का उचेहरा स्टेशन नागौद विधानसभा का इकलौता स्टेशन है जहां पढ़ाई से लेकर दवाई यहां से लोग ज्यादातर रेल साधन से ही जाते हैl उचेहरा जनपद में 70 ग्राम पंचायत है जिसमें 16 पठारी ग्राम पंचायत हैं, ऐसी स्थिति में दूर की यात्रा करने वाले सभी जरूरत मंदो को जरूरी रेल सुबिधा न मिल पाने से समय और अधिक धन लगता हैl
उचेहरा स्टेशन को पर्याप्त राजस्व मिलने के बाद भी आखिर इस स्टेशन के साथ इतना सौतेला व्यवहार क्यों? इस कारण वहाँ के लोग गुस्से में हैं और इस मांग पर जल्दी कारवाई करने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन पांच देवताओं को बांधे राखी, जीवन भर करेंगे रक्षा
छत्तीसगढ़ में धान से बनाई रंग-बिरंगी राखियाँ, ‘किसान राखी’ दिया नाम, जानें पूरी खबर
satna, train, train stoppage appeal, madhya pradesh